10 बेस्‍ट स्‍मार्टफोन जो सिर्फ आपकी ही उंगलियों से खुलेंगे

|

स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट में सुरक्षा का फीचर सबसे ज्‍यादा अहम होता है, फिर आप चाहें 5 हजार का हैंडसेट खरीदें या फिर 30 हजार का, अगर फोन में सिक्‍योंरिटी का फीचर नहीं है तो कभी भी आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। सबसे लेटेस्‍ट सुरक्षा फीचरों की बात करें तो फिंगरप्रिंट सेंसर इस समय स्‍मार्टफोन कंपनियों के लिए सबसे हॉट ट्रेंड बना हुआ है।

पढ़ें: स्मार्टफोन से भेजा मैसेज खुद हो जाएगा डिलीट!

मार्केट में अगर आप देखें तो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कई स्‍मार्टफोन मिल जाएंगे लेकिन इनके दाम अभी भी आम आदमी की पॉकेट में फिट नहीं बैठते हाजाकि हॉनर जैसी कंपनियों फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर कम दामों में दे रही हैं। आइए नजर डालते हैं इंडियन मार्केट में मौजूद 10 ऐसे हैंडसेट्स पर जिनमें फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर दिया गया है।

Huawei Honor 7

Huawei Honor 7

हुवावे ऑनर 7 के बैक में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है साथ में 5.2 इंच की स्‍क्रीन जो 1920x1080 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है। इसमें लगा ऑक्‍टाकोर हुवाई किरीन 935 प्रोससर और माली -T628 एमपी 4 जीपीयू एक साथ कई एप्‍लीकेशन रन करने में मदद करता है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम दी गई है। इसके कैमरे की बात करें तो फोन में 20 एमपी का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

Sony Xperia Z5 Compact

Sony Xperia Z5 Compact

एक्‍सपीरिया का कॉम्‍पैक्‍ट एडीशन जेड 5 कई मायनों में आपको पसंद आएगा। सबसे पहला इसमें अपने पिछले मॉडल के जैसा हार्डवेयर दिया गया है जबकि इसका साइज पॉकेट फ्रेंडली है । फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, ऑक्‍टाकोर सीपीयू और 64 बिट के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus 2

OnePlus 2

वन प्‍लस 2 में 5.5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1080x1920 पिक्‍सल का सपोर्ट दिया गया है। स्‍नैपड्रैगन 810 चिपसेट के साथ एड्रीनो 330 जीपीयू और 4जीबी रैम इस को और पॉवरफुल बनाते हैं। प्‍लस 2 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा, 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है। इसमें यूजर की प्राइवेसी को ध्‍यान में रखते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर दिया गया है।

Meizu MX5

Meizu MX5

मीजू MX5 की मेटल बॉडी ने मार्केट में इसे काफी पॉपुलर किया था जिसकी वजह से इसका लुक काफी प्रीमियम लगता है। फोन की होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। 5.5 इंच की फुल एचडी एमोल्‍ड स्‍क्रीन 1080x1920 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसमें 2.2 गिग का 64 बिट मीडिया टेक ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। 3जीबी रैम की वजह से इसमें मल्‍टीटास्‍किंग वर्क आराम से कर सकते हैं। इसके कैमरे पर नजर डालें तो मीजू एमएक्‍स 5 में 20.7 मेगापिक्‍सल का सोनी सेंसर वाला मैन कैमरा लगा हुआ है, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है।

Samsung Galaxy A8

Samsung Galaxy A8

सैमसंग गैलेक्‍सी ए8 में 5.7 इंच की फुल एचडी सुपर स्‍क्रीन दी गई है जो 1920x1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है। फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 615 एसओसी प्रोसेसर लगा हुआ है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 जीबी रैम लगी हुई है।

Oppo R7 Plus

Oppo R7 Plus

ओप्‍पो आर 7 एक मिड रेंज स्‍मार्टफोन है जिसमें मेटल चेंचिस दी गई है साथ में फिंगर प्रिंट स्‍कैनर लगा हुआ है। 6 इंच की बड़ी स्‍क्रीन में मूवी और गेम आराम से खेला जा सकता है। फास्‍ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में 615 ऑक्‍टाकोर 64 बिट प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में बड़ी 4100 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

Samsung Galaxy A8

Samsung Galaxy A8

सैमसंग गैलेक्‍सी ए8 में 5.7 इंच की फुल एचडी सुपर स्‍क्रीन दी गई है जो 1920x1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है साथ में फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है। फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 615 एसओसी प्रोसेसर लगा हुआ है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 जीबी रैम लगी हुई है।

Samsung Galaxy Alpha

Samsung Galaxy Alpha

सैमसंग गैलेक्‍सी अल्‍फा में 4.7 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 720 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्‍टाकोर एक्‍सनॉस प्रोसेसर और 2 जीबी रैम लगी हुई है। एंड्रायड 4.4 किटकैट पर रन करने वाले सैमसंग गैलेक्‍सी अल्‍फा में 4के वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है जिसके लिए 21 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है।

Samsung Galaxy Note 5

Samsung Galaxy Note 5

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 5 फैबलेट में टच फिंगरप्रिंट रीडर के साथ एक्‍सनॉस 7420 प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में 4 जीबी रैम और 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

Sony Xperia Z5 Premium

Sony Xperia Z5 Premium

एक्‍सपीरिया जेड 5 दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है जो 4 के रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है। इसमें 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। फोन की पॉवर बटन में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If the privacy and security is on top in your priority in smartphone features list, then you really need to have a fingerprint scanner in your smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X