ये 10 टिप्‍स बढ़ा देंगी आपके स्‍मार्टफोन का बैटरी बैकप

By Rahul
|

क्‍या आपका स्‍मार्टफोन कम बैटरी बैकप देता है, या फिर चार्ज करने के कुछ घंटो बाद आपके स्‍मार्टफोन की बैटरी खाली हो जाती है तो इसके लिए बैटरी के अलावा फोन की कुछ सेटिंग भी जिम्‍मेदार होती हैं।

खासकर स्‍मार्टफोन की बात करें तो फीचर फोन के मुकाबले इसमें ढेरों फीचर होते हैं, जैसे ब्राइटनेस, वाईफाई, हॉटस्‍पॉट ये सभी फीचर स्‍मार्टफोन की बैटरी दिन भर में खत्‍म हो जाती है।

पढ़ें: ब्‍लूटूथ हेडसेट से अपना फोन कैसे करें पेयर ?

हम आपको स्‍मार्टफोन में कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप फोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।

Brightness

Brightness

अपको जानकार हैरानी होगी हाईइंड स्‍मार्टफोन जैसे आईफोन, सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3, एलजी जी 2 में दी गई स्‍क्रीन 50 प्रतिशत बैटरी पूरे दिन में खर्च कर देती है, कारण स्‍क्रीन में अधिक ब्राइटनेस सेट रखना, इसके लिए आप हमेशा अपने फोन में ऑटोमेटिक ब्राइटनेस ऑप्‍शन सलेक्‍ट रखें ताकि स्‍क्रीन अपने आप फोन प्रयोग न होने पर स्‍क्रीन की बाइटनेस कम कर दे।

Email

Email

स्‍क्रीन के बाद नंबर आता है आटोमेटिक मेल का, हम अपने फोन में मेल को हमेशा ऑन रखते हैं जो हमारे फोन की काफी बैटरी खर्च कर देता है। फोन में हमेशा मेल ऑन न रखें जब जरूरत हो तभी मेल ऑन करें और चेक करने के बाद फिर बंद कर दें।

Manage application
 

Manage application

अपने फोन में रन कर रही बेकार एप्‍लीकेशनों को बंद कर दें क्‍योंकि ये बैकग्राउंड में बेकार की बैटरी खर्च करती हैं।

Time up

Time up

अपने फोन की स्‍क्रीन में दिया गया टाइम आउट कम कर दें ताकि स्‍क्रीन कम बैटरी बैकप खर्च करें।

WiFi and Bluetooth

WiFi and Bluetooth

मार्डन तकनीक के नए फोन में वाईफाई और ब्‍लूटूथ दोनों ऑप्‍शन अब नार्मल हो चुके हैं। लेकिन ये दोनों की ऑप्‍शन काफी बैटरी बैकप खर्च करते हैं इसलिए इन्‍हें हमेशा ऑफ रखें जब जरूरत हो तभी ऑन करें और फिर ऑफ कर दें।

flight mode

flight mode

अगर आप अपने फोन के बैटरी बैकप को सेव करने के साथ थोड़ा रिलेक्‍ट होना चाहते हैं तो इसके लिए फोन को फ्लाइट मोड में सेट कर दें।

Background application

Background application

स्‍मार्टफोन में हम जो भी एप्‍लीकेशन एक बार खोलते हैं अगर उसे बंद न करें तो वो बैकग्रांउड में चलती रहती है जो काफी बैटरी बैकप खर्च करती हैं। इसमें लिए अपने होम पर जाकर ऐसी सभी एप्‍लीकेशनों को या तो अनइंस्‍टॉल कर दें या फिर बंद कर दें।

Close gps app

Close gps app

जीपीएस भी फोन की काफी बैटरी खर्च करता है इसलिए अगर आप ऐसी जगह हैं जहां फोन चार्ज करने की सुविधा नहीं हैं तो अपने जीपीएस को बंद रखें इसे सिर्फ इमरजेंसी में भी प्रयोग करें।

Adjust volume/vibration/visual effects

Adjust volume/vibration/visual effects

क्‍या आप जानते हैं फोन का वॉल्‍यूम, वाइब्रेशन और इफेक्‍ट भी काफी बैटरी खर्च करते हैं। इसके लिए आप अपने फोन का वाल्‍यूम कर रखें साथ ही इसमें एनिमेटेड वॉलपेपर की जगह सिंपल वॉलपेपर लगाएं।

Disable Auto update

Disable Auto update

फोन की सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट को बंद कर दें। ऑटो अपडेट आपके फोन की काफी बैटरी खर्च करता हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Battery life still tops the complaint charts for smartphone owners tired of ... pulled together a list of 10 simple ways to increase the battery life of ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X