जापानियों द्वारा किए गए कुछ बेहुदा अविष्‍कार

|

बनाना कीपर
बनाना कीपर की मदद से आप केले को किसी भी बैग के अंदर बड़े आराम से रख सकते हैं लेकिन एक बनाना कीपर में एक ही केला रखा जा सकता है भले ही इससे आपके केले खराब होने से बच जाए लेकिन ये आपके बैग को जरूर फुल कर देगा।

पढ़ें: नोकिया फोन को कैसे करें फार्मेट या रीसेट?

म्‍यूट माइक्रोफोन यूएसबी
म्‍यूट माइक्रोफोन यूएसबी का प्रयोग न सिर्फ आप अपना डेटा सेव करने के लिए कर सकते हैं बल्‍कि अगर कोई बोल बोल कर आपका सर खाए जा रहा है तो उसका मुहं भी बंद कर सकते हैं। है न कमाल का अविष्‍कार

डिश्‍नरी डेस्‍क पिलो
ये पिलो उन लोगों के बेस्‍ट है जो काम करते वक्‍त सोना पसंद करते हैं।

पढ़ें: अगर आपका मोबाइल खो जाए तो क्‍या करें ?

Banana Keeper

Banana Keeper

बनाना कीपर की मदद से आप केले को किसी भी बैग के अंदर बड़े आराम से रख सकते हैं लेकिन एक बनाना कीपर में एक ही केला रखा जा सकता है भले ही इससे आपके केले खराब होने से बच जाए लेकिन ये आपके बैग को जरूर फुल कर देगा।

Mute Microphone USB

Mute Microphone USB

म्‍यूट माइक्रोफोन यूएसबी का प्रयोग न सिर्फ आप अपना डेटा सेव करने के लिए कर सकते हैं बल्‍कि अगर कोई बोल बोल कर आपका सर खाए जा रहा है तो उसका मुहं भी बंद कर सकते हैं। है न कमाल का अविष्‍कार

Dictionary Desk Pillow
 

Dictionary Desk Pillow

ये पिलो उन लोगों के बेस्‍ट है जो काम करते वक्‍त सोना पसंद करते हैं।

Photograph Yourself Arm

Photograph Yourself Arm

आपने कई तरह के फोटोग्राफ स्‍टैंड देखे होंगे लेकिन ये स्‍टैंड थोड़ा अलग है अगर आप अपने हाथों की तस्‍वीर लेना चाहते हैं तो इस स्‍टैंड की मदद से ले सकते हैं।

Easy Butter Former

Easy Butter Former

ब्रेड में मक्‍खन लगाने का ये एक नया तरीका है जो शायद आपको पसंद आएगा।

Sound Catch Cubic Pillow

Sound Catch Cubic Pillow

साउंड कैच पिलो आपके कानों तक किसी भी कोने की अवाज पहुंचा देगी। इस पिलों में एक छेद दिया गया है जो साउंड को कैच करता है।

Office Paper to Toilet Paper Machine

आप सभी के ऑफिस में रोज ढेरों पेपर ऐसे ही कूड़े में फेंक दिए गए जाते हैं, ये मशीन ऐसे ही पेपरों को टॉयलेट पेपर में बदल सकती है वो भी बस 30 मिनट में।

Cupmen Instant Noodle Holder

Cupmen Instant Noodle Holder

कपमेन इंस्‍टेंट नूडल होल्‍डर की मदद से आप अपने नूडल्‍स का तापमान जान सकते हैं इसके लिए आपको बार-बार फोन या फिर घड़ी देखने की जरूरत नहीं, अगर आपके नूडल्‍स गर्म होंगे तो इसका कलर अपने आप बदल जाएगा।

Self-Stirring Pot

ये कोई जादू वाला बर्तन नहीं है बल्‍कि इसकी अलग डिजाइन की वजह से जैसे की पानी इसमें उबलता है ये अपने आप तेजी से घूमने लगता है जिससे कोई भी चीज बड़े आराम से अपने आप मिल जाती है।

Summer Cooling Sprays

ये अनोखा स्‍प्रे गर्मियों में भी आपको ठंडक पहुंचाता है इसमें कई कूलिंग एसेंस पड़े हुए हैं तो स्‍किन को ठंडा रखते हैं।

फोटोग्राफ स्‍टैंड
आपने कई तरह के फोटोग्राफ स्‍टैंड देखे होंगे लेकिन ये स्‍टैंड थोड़ा अलग है अगर आप अपने हाथों की तस्‍वीर लेना चाहते हैं तो इस स्‍टैंड की मदद से ले सकते हैं।

बटर फार्मर
ब्रेड में मक्‍खन लगाने का ये एक नया तरीका है जो शायद आपको पसंद आएगा।

पढ़ें: एंड्रायड फोन में कैसे ब्‍लॉक करें अनचाही कॉल्‍स

साउंड कैच पिलो
साउंड कैच पिलो आपके कानों तक किसी भी कोने की अवाज पहुंचा देगी। इस पिलों में एक छेद दिया गया है जो साउंड को कैच करता है।

ऑफिस पेपर से टॉयलेट पेपर बनाइए
आप सभी के ऑफिस में रोज ढेरों पेपर ऐसे ही कूड़े में फेंक दिए गए जाते हैं, ये मशीन ऐसे ही पेपरों को टॉयलेट पेपर में बदल सकती है वो भी बस 30 मिनट में।

कपमेन इंस्‍टेट नूडल होल्‍डर
कपमेन इंस्‍टेंट नूडल होल्‍डर की मदद से आप अपने नूडल्‍स का तापमान जान सकते हैं इसके लिए आपको बार-बार फोन या फिर घड़ी देखने की जरूरत नहीं, अगर आपके नूडल्‍स गर्म होंगे तो इसका कलर अपने आप बदल जाएगा।

सेल्‍फ स्‍टेरिंग पॉट
ये कोई जादू वाला बर्तन नहीं है बल्‍कि इसकी अलग डिजाइन की वजह से जैसे की पानी इसमें उबलता है ये अपने आप तेजी से घूमने लगता है जिससे कोई भी चीज बड़े आराम से अपने आप मिल जाती है।

समर कूलिंग स्‍प्रे
ये अनोख स्‍प्रे गर्मियों में भी आपको ठंडक पहुंचाता है इसमें कई कूलिंग एसेंस पड़े हुए हैं तो स्‍किन को ठंडा रखते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X