21 सालों में कुछ ऐसे बदला आपके मोबाइल का लुक

By Neha
|

आज हम आपको मोबाइल की कोई लेटेस्ट जानकारी के बारे में नहीं बता रहे हैं। यहां हम आपको यादों के उन बक्से में ले जा रहे हैं, जब आपने पहली बार मोबाइल देखा और इस्तेमाल किया था। बता दें कि इंडिया में मोबाइल से पहले पेजर आए थे, जो बहुत ही जल्दी चलन के बाहर हो गए। इसके बाद आए फीचर फोन। पहले के मोबाइल अभी के स्मार्टफोन जैसे पतले और हल्के नहीं हुआ करते है। आपको याद हो कि इन फोन की स्क्रीन काफी छोटी और ब्लैक एंड वाइट होती थी और वजन में भी ये काफी भारी होते थे। हालांकि मजबूत भी काफी होते थे।

21 सालों में कुछ ऐसे बदला आपके मोबाइल का लुक

आप बताइए कैसा था आपका पहला मोबाइल ? कुछ याद है ? चलिए आज आपको मोबाइल की उस जर्नी के और उसके बदले हुए लुक का एक रिकेप दिखाते हैं।

पढ़ें- इस देश में Whatsapp हुआ बैन, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

#1

#1

1996 में नोकिया ने कम्युनिकेटर सीरीज के स्मार्टफोन निकाले थे। ये फ्लैप फोन क्वैर्टी कीबोर्ड के साथ आते थे। ये उस समय के सबसे बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल में से एक थे।

#2

#2

2000 में एरिक्सन ने R380 फोन पेश किया। इसे उस दौर के फीचर फोन के बीच 'स्मार्टफोन' माना गया। एरिक्सन R380 दिखने में छोटा और आज के स्मार्टफोन की तरह ही हल्का था। इस फोन में पहली बार ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का इस्तेमाल किया गया।

#3
 

#3

2002 में पाम ट्रेओ स्मार्टफोन बनाया। इस दौर तक लोगों में स्मार्टफोन को लेकर रुझान और समझ दोनों होने लगी थी। इस फोन में बातचीत करते वक्त कैलेंडर चैक किया जा सकता था और मेल भी भेजा जा सकता था। ये उस दौर में हैरान कर देने वाला डिवाइस था।

#4

#4

2003 में ब्लैकबैरी ने 'क्वार्क' स्मार्टफोन पेश किया। इसमें पहली बार वॉयस कॉलिंग भी दी गई। इस उस वक्त का सबसे एडवांस स्मार्टफोन कहा गया।

#5

#5

2007 में ऐपल ने आईफोन पेश किया था, जो वाकई खूबसूरत डिजाइन और अट्रैक्टिव फीचर्स से लैस था। आईफोन पहला कमर्शियल स्मार्टफोन था, जिसमें फिंगर इनपुट का यूज किया गया।

#6

#6

2008 में एचटीसी ड्रीम (गूगल जी1) स्मार्टफोन मार्केट में आया। यह पहला स्मार्टफोन था जो Linux बेस्ड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता था। बाद में इसे एचटीसी से गूगल ने खरीद लिया और गूगल इस स्मार्टफोन को बनाने लगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
21 years of the smartphone completed and changed over years. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X