OnePlus TV के साथ मिलेगा 3 महीने का JioSaavn सब्सक्रिप्शन फ्री

|

Oneplus स्मार्ट टीवी खरीदने वाले यूज़र्स को JioSaavn का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए फ्री मिलेगा। वनप्लस कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके इस नए ऑफर के बारे में जानकारी दी है। वनप्लस कंपनी के दो स्मार्टफोन टीवी OnePlus TV Q1 और OnePlus TV Q1 Pro को खरीदने वाले यूज़र्स के लिए एक बढ़िया ऑफर है कि वो अब JioSaavn की फ्री सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए ले पाएंगे और म्यूज़िक का मजा उठा पाएंगे।

OnePlus TV के साथ मिलेगा 3 महीने का JioSaavn सब्सक्रिप्शन फ्री

JioSaavn का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए फ्री

दरअसल, वनप्लस कंपनी ने अपने पहले स्मार्ट टीवी के लिए नए फर्मवेयर अपडेट को रोल आउट किया है, जिसकी वजह से इस स्मार्ट टीवी में OxygenPlay के कंटेंट पार्टनर को जोड़ा गया है और उन कंटेंट पार्टनर में JioSaavn भी एक पार्टनर है, जो ऑनलाइन म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइड करता है। इस वजह से वनप्लस कंपनी ने अपने नए स्मार्ट टीवी खरीने वाले ग्राहकों को 3 महीने के लिए जियोसावन का सब्सक्रिप्शन फ्री देने का फैसला किया है। अब यूज़र्स वनप्लस टीवी को खरीदकर अनलिमिटेड म्यूज़िक का मजा ले पाएंगे।

इन दोनों स्मार्ट टीवी में 55 इंच की QLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इन दोनों टीवी का डिजाइन भी लगभग एक जैसा ही है। दोनों टीवी में बेजल लैस डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों टीवी का बैक डिजाइन भी काफी शानदार है क्योंकि इसमें कार्बन पैटर्न वाली बेहतरीन फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में Dolby Vision और Dolby Atmo जैसे फीचर्स के साथ De-Contour हाई डायनामिक कॉन्ट्रास्ट सुपर रेजोल्यूशन, नॉइस कैंसिलेशन और Gamma Color Magic MEMC जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

वनप्लस स्मार्ट टीवी की कुछ खास स्पेसिफिकेशंस

इसके अलावा इस टीवी के लॉन्च होने से पहले ही हमने आपको बताया था कि वनप्लस कंपनी का ये स्मार्ट टीवी गूगल फीचर्स के साथ आएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने गूगल कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी एंड्रॉयड की सुविधा अपने दर्शकों को देगी। कंपनी ने दावा किया है इसके जरिए यूज़र्स को बढ़िया स्मार्ट टीवी का अनुभव मिलेगा। इस टीवी में गूगल एसिसटेंट के साथ प्ले स्टोर, यूट्यूब और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की भी सुविधा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 6 Pro में लगी आग, जानिए शाओमी कंपनी ने इस घटना पर क्या कहा...!यह भी पढ़ें:- Redmi Note 6 Pro में लगी आग, जानिए शाओमी कंपनी ने इस घटना पर क्या कहा...!

इसके अलावा इन दोनों स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट वॉल्युम कंट्रोल, Wi-Fi शेयरिंग, स्क्रीनशॉट, OnePlus TypeSync, क्विक ऐप स्विच,ट्रैकपैड कंट्रोल, ब्लूटूथ स्टीरियो और OxygenPlay दिया है। इसके अलावा कंपनी ने हर स्मार्ट टीवी की तरह इस टीवी के साथ भी एक रिमोट दिया है लेकिन वो आम टीवी रिमोट से काफी अलग है।

इसे आप स्मार्ट रिमोट भी कह सकते हैं। इस रिमोट में सेल यानि बैटरी डालने की भी कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस रिमोट में इन-बिल्ट रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। इस रिमोट में यूज़र्स को प्ले स्टोर के ऐप्स, गूगल एसिसटेंट और यूट्यूब जैसी चीजों का डायरेक्ट एक्सेस मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Users buying Oneplus Smart TV will get JioSaavn subscription for 3 months free. OnePlus is a great offer for users who buy two smartphones from the company, OnePlus TV Q1 and OnePlus TV Q1 Pro, that they will now be able to enjoy free subscription of JioSaavn for 3 months and enjoy music.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X