सबके लिए नहीं है स्‍मार्टफोन लंदन

|

महंगे गैजेट रखने के शौकीनों की कमी नहीं है, कुछ इसे अपने शानोशौकत के लिए रखते हैं तो कुछ अपनी ब्रांड वैल्‍यू बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन जो ब्रांड वैल्‍यू के साथ उसकी वाजिब कीमत को समझते हैं उनके लिए एक ऐसा स्‍मार्टफोन आ रहा है जो महंगा तो हैं लेकिन अपने फीचर और ब्रांड नेम की वजह से, म्‍यूजिक एंप्‍लीफायर, स्‍पीकर कैबिनेट और पर्सनल हेडफोन बनाने वाली कंपनी मार्शल ने लंदन नाम का नया फोन पेश करने जा रही है जिसकी रेट्रूो लूक वाली कुछ तस्‍वीरें सोशल नेटर्वकिंग साइट में काफी ट्रेंड कर रहीं हैं।

 

पढ़ें: इन 10 तरीकों से बनेगा भारत डिजिटल इंडिया

वैसे दोस्‍तों इसे खासतौर से म्‍यूजिक लर्वस को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है। अगर आप भी रॉक एंड रोल स्‍मार्टफोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो इसके फीचरों पर जरा एक नजर डाल सकते हैं।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

मार्शल लंदन में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 720 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। देखने में ये रेट्रो लुक वाली फीलिंग देता है साथ में गिटार जैसे टेक्‍शचर दिया गया है।

रैम

रैम

लंदन में 2 जीबी की रैम दी गई है साथ में स्‍नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर यानी इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट भी दिया गया है।

स्‍पीकर
 

स्‍पीकर

जैसा की हमने आपको बताया ये फोन खासतौर से म्‍यूजिक लर्वस के लिए बनाया गया है इसके लिए फोन में ऊपर की ओंर बड़े ग्रिल स्‍पीकर दिए गए हैं जो लाउड साउंड देते हैं। 

एक्‍यूलाइजर

एक्‍यूलाइजर

मार्शल में खासतौर से डिज़ाइन किया गया एक्‍यूलाइजर दिया गया है जिसमें कई सेटिंग आपको मिलेंगी। 

म्‍यूजिक बटन

म्‍यूजिक बटन

फोन में ऊपर की ओंर एक डेडिकेटेड एम बटन दी गई है जिसकी मदद से यूजर सीधे फोन में म्‍यूजिक सुन सकता है। 

स्‍क्रॉल वॉल्‍यूम बटन

स्‍क्रॉल वॉल्‍यूम बटन

फोन में वॉल्‍यूम कम और ज्‍यादा करने के लिए स्‍क्रॉल बटन दी गई है जो इसे नया लुक देती है। 

बैटरी

बैटरी

बैटरी बैकप के लिए मार्शल में 2500 एमएएच बैटरी लगी हुई है।

मैमोरी

मैमोरी

फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
MARSHALL’S FIRST FORAY into the smartphone world won’t have Apple and Samsung sweating their stake in the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X