एडकॉम देश में बेचेगी जोपो के स्मार्टफोन

By Rahul
|

घरेलू फीचर फोन कंपनी एडकॉम ने बुधवार को कहा उसने चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोपो से समझौता किया है, जिसके तहत वह देश में जोपो के स्मार्टफोन की बिक्री, विपणन और मरम्मत का कार्य संभालेगी। एडकॉम के संस्थापक और अध्यक्ष संजीव भाटिया ने कहा, "हम भारत में जोपो के वितरक के तौर पर काम करेंगे। साथ ही हम देश में उनके फोन का विपणन भी करेंगे और उसकी सर्विसिंग भी करेंगे।"

पढ़ें: अपना पहला लैपटॉप लेने से पहले ध्‍यान में रखें कुछ बातें

एडकॉम देश में बेचेगी जोपो के स्मार्टफोन

भाटिया ने कहा, "एडकॉक के देश में 200 सर्विस केंद्र हैं, जिसमें जोपो के ग्राहकों को भी सेवा दी जाएगी।" जोपो ने बुधवार को नया स्मार्टफोन 'स्पीड-7' भी पेश किया। फोन की कीमत 16,999 रुपये है।

<strong>पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके</strong>पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके

जोपो मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन शू ने कहा, "हम इस साल तक कम से कम 10 लाख फोन की बिक्री कर लेना चाहते हैं।" भारत में विनिर्माण योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिक्री में वृद्धि दर्ज किए जाने पर ही कंपनी यहां विनिर्माण के बारे में विचार करेगी। एडकॉम अभी दिल्ली स्थित संयंत्र में 1,20,000 फीचर फोनों का उत्पादन करती है।

शू ने कहा कि कंपनी भारत को अपना प्रमुख बाजार बनाना चाहती है और अपनी वैश्विक स्मार्टफोन आय में भारत की हिस्सेदारी 30 फीसदी तक ले जाना चाहती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Domestic feature phone brand Adcom on Wednesday said that it had entered into an agreement with Chinese smartphone-maker Zopo to sell, market and service its phones in the country.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X