इस कंपनी ने पेश किया 333 रुपए में अनलिमिटेड डेटा ऑफर

एयरसेल के 333 रुपये वाले पैक के तहत यूज़र को 333 रुपये में 30 दिनों के लिए बिना किसी डेली लिमिट के 30 जीबी डेटा मिलता है।

By Neha
|

पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने नए डेटा प्लान पेश किए थे, जिसके बाद एक बार फिर इंडियन टेलीकॉम मार्केट में कॉम्पिटीशन शुरू हो चुका है। जियो के बाद एयरसेल ने अपने यूजर्स के लिए 333 रुपए के प्लान का ऐलान किया है। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए 30 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसमें यूजर्स के लिए कोई डेली लिमिट नहीं होगी। बता दें कि कंपनी ने ये ऑफर सिर्फ कर्नाटक के यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया है।

पढ़ें- इन ट्रिक्स से स्मार्टफोन में खेलें पीसी पर चलने वाले गेम्स

इस कंपनी ने पेश किया 333 रुपए में अनलिमिटेड डेटा ऑफर

पढ़ें- DSLR को टक्कर देगा 16 कैमरा से लैस ये डिवाइस

कंपनी ने बताया बेस्ट प्लान-

कंपनी ने बताया बेस्ट प्लान-

एयरसेल ने इस प्लान की घोषणा सोमवार को की। कंपनी ने 333 में 30 जीबी डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के डेटा यूज कर सकते हैं। कंपनी ने इस प्लान को अपना अब तक का सबसे बेहतर प्लान बताया। इसे आरसी 333 डेटा प्लान नाम दिया गया है।

सिर्फ कर्नाटक के लिए-

सिर्फ कर्नाटक के लिए-

एयरसेल के 333 रुपये वाले पैक के तहत यूज़र को 333 रुपये में 30 दिनों के लिए बिना किसी डेली लिमिट के 30 जीबी डेटा मिलता है, इस प्लान का फायदा सिर्फ कर्नाटक के यूजर्स ही उठा सकते हैं। अभी ये प्लान सिर्फ कर्नाटक के लिए ही पेश किया गया है।

3जी इंटरनेट स्पीड-

3जी इंटरनेट स्पीड-

बता दें कि कंपनी के इस ऑफर का फायदा सभी 2जी, 3जी या 4जी हैंडसेट यूज़र उठा सकते हैं, लेकिन इसमें इंटरनेट स्पीड 3जी ही मिलेगी।

एयरसेल का 348 रुपए का प्लान-

एयरसेल का 348 रुपए का प्लान-

एयरसेल ने पिछले हफ्ते ही 348 रुपए में एक प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। इस ऑफर के तहत यूज़र को 84 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दिया गया है। यानी इस पैक में कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा।

जियो से तुलना-

जियो से तुलना-

इस समय ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों के प्लान डेली लिमिट के साथ आ रहे हैं, ऐसे में एयरसेल अपना अनलिमिटेड प्लान लेकर आया है। हालांकि अगर जियो ने 309 रुपए वाले प्लान में 56 दिनों के लिए 20 जीबी डेटा देने का ऐलान किया है। इसमें डेटा इस्तेमाल के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है। अब ऐसे में जियो का ये प्लान यहां भी एयरसेल को कॉम्पिटीशन दे सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Telecom Operator Aircel has announced a new tariff plan of Rs 333 for its customers in Karnataka. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X