DSLR को टक्कर देगा 16 कैमरा से लैस ये डिवाइस

कंपनी ने इस कैमरा को कस्टमर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है, लेकिन ये 16 लेंस कैमरा फिलहाल प्री बुकिंग कस्टमर्स के लिए ही अवेलेबल है।

By Neha
|

अगर आप पिक्चर्स क्लिक करने के शौकीन हैं और डीएसएलआर जैसी पिक्चर क्वालिटी देने वाला कोई कैमरा खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके पास एक और विकल्प मौजूद है। लाइट डॉट को कंपनी का ये डिवाइस 16 कैमरों से लैस है, जो पिक्चर क्लिक करने पर बिल्कुल डीएसएलआर वाली जैसी इमेज कैप्चर करता है। फिलहाल ये डिवाइस चुनिंदा कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।

DSLR को टक्कर देगा 16 कैमरा से लैस ये डिवाइस

पढ़ें- फोन कैमरा यूज करने के ये 7 स्मार्ट वे क्या जानते हैं आप ?

अभी तक किसी भी डिवाइस में 16 कैमरों का यूज नहीं किया गया है। कंपनी ने इसे बनाने में काफी सिसर्च की है और 4 साल से कंपनी इस डिवाइस पर काम कर रही थी। अब ये कैमरा डिवाइस पूरी तरह तैयार है और कंपनी ने इसे Light L16 नाम दिया है। इसमें 16 कैमरों से 52MP तक की फोटो कैप्चर जा सकती हैं। इसे 5X तक का जूम भी किया जा सकता है और ये डेप्थ ऑफ़ फील्ड को भी बेहतर को भी बेहतर तरीके से कंट्रोल करता है।

पढ़ें- वॉट्सएप पर अपनाएं ये टिप्स, नहीं कर पाएगा कोई प्रायवेसी ब्रेक

DSLR को टक्कर देगा 16 कैमरा से लैस ये डिवाइस
बता दें कि इस कैमरा के जरिए आप लो लाइट तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैं। यानी 16 कैमरों के जरिए ये डिवाइस आपको पूरी तरह डीएसएलआर जैसा फील देता है। ये डिवाइस ग्राहकों के लिए अवेलेबल है, फिलहाल ये उन्हीं कस्टमर्स के लिए अवेलेबल है, जिन्होंने 18 महीने पहले ही इसे प्री-ऑर्डर कर दिया था।
DSLR को टक्कर देगा 16 कैमरा से लैस ये डिवाइस

पढ़ें- सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का मजाक बनाने पर ये होता है !

अगर आप इस डिवाइस को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो इसकी कीमत जान लीजिए। इसकी कीमत करीब 1699 डॉलर यानी 1,09,000 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Light L16 camera with 16 lenses is available for pre booking customers. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X