एयरटेल इंटरनेट टीवी में 1,230 रुपए की कटौती, गूगल होम मिनि स्मार्ट स्पीकर भी मिलेगा डिस्काउंट

|

रिलायंस जियो कंपनी ने आज से करीब तीन साल पहले 5 सितंबर 2016 को जियो नेटवर्क लॉन्च किया था। उसके बाद पूरे देश में इंटरनेट डेटा की एक क्रांति शुरू हो गई है। एक झटके में इंटरनेट रेट काफी सस्ते और कॉलिंग बिल्कुल मुफ्त हो गई। जियो के इस इफेक्ट के बाद काफी टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने नेटवर्क रेट को कम किया।

एयरटेल इंटरनेट टीवी में 1,230 रुपए की कटौती, गूगल होम मिनि स्मार्ट स्पीकर भी मिलेगा डिस्काउंट

अब जियो कंपनी ने जियो गीगा फाइबर के कॉमर्शयलि लॉन्च का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद बाकी कंपनियों ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है। सबसे पहले एयरटेल कंपनी ने अपने डिजिटल सेटअप बॉक्स की कीमत कम कर दी है। एयरटेल कंपनी ने अपने इंटरनेट टीवी सर्विस की कीमतों में कमी कर दी है। कंपनी ने इसमें 1,230 रुपए की कटौती की है।

एयरटेल इंटरनेट टीवी सर्विस हुई सस्ती

अब यूज़र्स को एयरटेल इंटरनेट टीवी सर्विस की सुविधा 2,269 रुपए में मिल जाएगी जोकि पहले 3,499 रुपए में मिलती थी। इस तरह से कंपनी ने अपने इस सर्विस में 1200 रुपए से ज्यादा की कटौती करके एयरटेल यूज़र्स को लुभाने की कोशिश की है। अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल कंपनी ने कीमत कम करने के साथ-साथ गूगल मिनि होम को भी डिस्काउंट के साथ पेश खरीदने का ऑफर दिया है।

एयरटेल इंटरनेट टीवी में 1,230 रुपए की कटौती, गूगल होम मिनि स्मार्ट स्पीकर भी मिलेगा डिस्काउंट

एयरेटल इंटरनेट टीवी सर्विस के यूज़र्स को सेटअप बॉक्स के साथ गूगल होम मिनि स्मार्ट स्पीकर भी 1500 रुपए के डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है। इस स्मार्ट स्पीकर की असल कीमत 3,999 रुपए है लेकिन एयटरेल इंटरनेट टीवी सर्विस वालों को ये स्पीकर सिर्फ 2,499 रुपए में मिल जाएगा। हालांकि इतना तो साफ है कि एयरटेल कंपनी ने ये ऑफर पुराने यूज़र्स को बनाए रखने और नए यूज़र्स को लुभाने के लिए पेश किया है।

जियो गीगा फाइबर का हुआ असर

आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी का ये ऑफर SD और HD सेटअप बॉक्स के लिए है। ये ऑफर जियो की 42वीं एजीएम में जियो गीगाफाइबर की घोषणा के बाद लॉन्च किया गया है। इसका मतलब साफ है कि जियो गीगा फाइबर का असर अभी से दिखना शूरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारीयह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारी

आपको बता दें कि 12 अगस्त 2019 को रिलायंस जियो कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो गीगा फाइबर के कॉमर्शियल लॉन्च की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर से जियो गीगा फाइबर का फायदा यूज़र्स उठा पाएंगे। आपको बता दें कि जियो गीगा फाइबर का प्लान 700 रुपए प्रति महीने से शुरू होकर 10,000 रुपए प्रति महीने तक का है।

कंपनी ने शुरुआती ऑफर के तहत एक वेलकम ऑफर भी पेश किया है। इस ऑफर के तहत जो यूज़र्स जियो गीगा फाइबर का एक साल वाला जियो फॉरएवर एनुअल प्लान खरीदेगा उसे 4K HD LED TV और सेट टॉप बॉक्स फ्री दिया जाएगा। जियो की इन घोषणाओं का असर मार्केट में दिखना शुरू हो गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio company has announced the commercial launch of Jio Giga Fiber. After which other companies have also started taking action. First of all Airtel company has reduced the price of its digital setup box. Airtel company has reduced the prices of its Internet TV service. The company has cut it by Rs 1,230.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X