एयरटेल ने पेश किया नया का प्रीपेड प्लान, 82 दिनों तक रोज मिलेगा 3GB इंटरनेट डेटा

|

भारती एयरटेल ने भी अब अपना एक नया और बढ़िया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान से एयरटेल कंपनी अपने कंप्टीटर रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडियो को टक्कर देने की कोशिश ही नहीं बल्कि पूरी टक्कर देगा। एयरटेल कंपनी अपने इस नए प्लान से उन यूज़र्स को टारगेट कर रही है जो दिनभर में ज्यादा इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से एयरटेल कंपनी ने रोज 3 जीबी इंटरनेट डेटा देने वाले प्लान को पेश किया है।

एयरटेल ने पेश किया नया का प्रीपेड प्लान, 82 दिनों तक रोज मिलेगा 3GB इंटरनेट डेटा

एयरटेल का नया प्लान

इस प्लान की कीमत 558 रुपए है। इस कीमत में यूज़र्स को रोजाना 3 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। इसके साथ-साथ इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ-साथ एयरटेल कंपनी के इस नए प्लान में कोई भी एफयूपी लिमिट भी नहीं होगी। इसका मतलब आप किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र्स को रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है।

यह भी पढ़ें:- Jio ने फ्री कॉलिंग बंद करने के बाद किया लॉन्च किया नया यह भी पढ़ें:- Jio ने फ्री कॉलिंग बंद करने के बाद किया लॉन्च किया नया "ऑल-इन-वन" प्लान

हालांकि आपको बता दें कि अगर आप MY AIRTEL APP को डाउनलोड कर उसके जरिए रिचार्ज करेंगे तो आपको 82 दिनों तक इन्हीं सुविधाओं के साथ रोजाना 3.4 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसका मतलब अगर आप साधारण तरीके से करेंगे तो रोजाना 3 जीबी लेकिन अगर माई एयरटेल ऐप से रिचार्ज करेंगे तो आपको रोज 400 एमबी इंटरनेट डेटा एक्सट्रा मिलेगा।

रोज मिलेगा 3 जीबी इंटरनेट डेटा

भारती एयरेटल का यह प्लान रिलायंस जियो के 558 रुपए वाले प्लान और 509 रुपए वाले प्लान को सीधी टक्कर देने वाला है। जियो के 509 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को रोज 4 जीबी इंटरनेट डेटा मिल रहा है, लेकिन उस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इस वजह से एयरटेल कंपनी का यह नया प्लान काफी खास है क्योंकि कंपनी इसमें 82 दिनों की वैधता दे रही है। इसके साथ-साथ इस प्रीपेड प्लान में कंपनी Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की सर्विस और 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी दे रही है।

आपको बता दें कि भारती एयरटेल के एक 349 रुपए वाले प्लान में भी यूज़र्स को रोजाना 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिल रहा है। हालांकि इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। अब देखना होगा कि एयरटेल कंपनी के इस नए प्लान को यूज़र्स कितना पसंद करेंगे। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरटेल के यह नया प्रीपेड प्लान ज्यादा इंटरनेट यूज़ करने वालों को काफी पसंद आने वाला है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel too has now introduced a new and enhanced prepaid plan. Airtel company is targeting users who use more internet data throughout the day with this new plan. Because of this, the Airtel company has introduced a plan giving 3GB internet data daily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X