एयरटेल का नया ऑफर 29 रु में 'महीने भर का इंटरनेट'!

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के ट्रायल फेज़ में आने से ही टेलिकॉम इंडस्ट्री में हलचल शुरू हो गई थी। कंपनी के द्वारा टैरिफ प्लान पेश करने के बाद ये हलचल और भी बढ़ गई है। रिलायंस जियो का नाम और उसकी मांग हर किसी के मन है, आखिर कौन अपने मोबाइल और इंटरनेट बिल्स पर बिना लगाम कसे कटौती नहीं करना चाहेगा।

एयरटेल का नया ऑफर 29 रु में 'महीने भर का इंटरनेट'!

प्रियंका चोपड़ा भी हैं लाइन में, ले रहीं हैं रिलायंस जियो सिम, देखिए!प्रियंका चोपड़ा भी हैं लाइन में, ले रहीं हैं रिलायंस जियो सिम, देखिए!

रिलायंस जियो के बेहद सस्ते और धमाकेदार इंटरनेट प्लान को काउंटर करने एयरटेल ने अपना दाव चला है। एयरटेल ने उन उपभोक्ताओं के लिए स्पेशल डाटा पैक लॉन्च किया है जो कि कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।

एयरटेल का नया ऑफर 29 रु में 'महीने भर का इंटरनेट'!

इस प्लान के तहत यूज़र्स को 29 रुपए में 75 एमबी डाटा मिलेगा, जिसकी वैधता पूरे 30 दिनों तक होगी। यह प्लान 2जी/3जी/4जी सभी के लिए वैद्य है। यानी कि 1 रुपए प्रतिदिन से भी की दर से शुल्क पड़ेगा।

आज से हर किसी के पास हो सकता है रिलायंस जियो 4जी सिम!आज से हर किसी के पास हो सकता है रिलायंस जियो 4जी सिम!

एयरटेल का नया ऑफर 29 रु में 'महीने भर का इंटरनेट'!

एयरटेल के इस कदम के बाद हो सकता है कि कंपनी अपने यूज़र्स को लुभा पाए। हालाँकि रिलायंस जियो के 31 दिसंबर तक सभी मुफ्त सेवाओं का लाभ हर कोई उठाना चाहता है।

पेड एप को फ्री में इंस्‍टॉल करने की प्रक्रियापेड एप को फ्री में इंस्‍टॉल करने की प्रक्रिया

आपको बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल ने भी एक ऑफर पेश किया था जिसमें ब्रॉडबैंड यूज़र्स को 249 रुपए में 300जीबी डाटा दिया जाएगा। जिसका मतलब है एक रुपए में 1 जीबी से अधिक। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन हिट हुआ कौन फ्लॉप। इसी के साथ बीएसएनएल कई अन्य सुविधाएं भी देता है, आइए एक नज़र डालते हैं बीएसएनएल प्लान पर-

नई सुविधा

नई सुविधा

बीएसएनएल की यह नई सुविधा देश में लैंडलाइन बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए है। इस नई स्कीम के चलते लैंडलाइन यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।

15 अगस्त से शुरुआत

15 अगस्त से शुरुआत

इस नई स्कीम की शुरुआत आने वाले 15 अगस्त से पैन इंडिया बेसिस पर हो चुकी है। जिसका मतलब है 15 अगस्त के बाद आने वाले हर रविवार को यूज़र्स इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

बीएसएनएल सेवा

बीएसएनएल सेवा

आपको बतादें कि यह सेवा बीएसएनएल की ओर से पहले से दी जा रही नाईट कॉलिंग प्लान में एक एडिशन है।

नाईट कॉलिंग

नाईट कॉलिंग

नाईट कॉलिंग के चलते बीएसएनएल की ओर से यूज़र्स को रात को 9 बजे के बाद सुबह 7 बजे तक फ्री कॉलिंग की सेवा मिलती है। जिसका फायदा यूज़र्स हर दिन उठा सकते हैं।

अन्य स्कीम

अन्य स्कीम

इसी के साथ बीएसएनएल ने एक अन्य स्कीम की घोषणा की है, जिसके तहत 15 अगस्त के बाद से 90 दिनों के भीतर बीएसएनएल लैंडलाइन का नया कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को निर्धारित मासिक किराए के रूप में केवल 49 रुपए देने होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel offers Internet pack for month at just rs 29. All you need to know about airtel internet plan in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X