जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने पेश किए धमाकेदार ऑफर्स

|

Jio fiber की आधिकारिक घोषणा होने के बाद से ही दूसरे ब्रॉडबैंड कंपनियों ने भी अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए प्लान्स तैयार किए हैं। रिलायंस जियो फाइबर 5 सितंबर से ऑफिशियली रोलआउट होगा लेकिन इससे पहले ही एयरटेल ने अपने दांव चलने की एक कोशिश की और अपने यूज़र्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया।

जियो फाइबर को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने पेश किए धमाकेदार ऑफर्स

दरअसल, जियो फाइबर से टक्कर लेने के लिए भारती एयरटेल ने पूरी कमर कस ली है और नए ऑफर्स को पेश करने की तैयारी भी कर ली है। इस ऑफर में Android बेस्ड Set-Top Box के साथ फ्री HD टीवी ऑफर किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा, Airtel Internet TV के यूज़र्स को एक साल तक के लिए Netflix और Airtel Xstream App का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल सकता है।

बता दें कि Netflix के सब्सक्रिप्शन की कीमत 500 रूपए प्रति महीना है और Airtel Xstream ऐप के सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,200 रूपए प्रति साल है, जो मुफ्त में मिल सकता है। Airtel V-Fiber के तहत 300 Mbps तक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड ऑफर की जा रही है। इसके साथ यूज़र्स फ्री राउटर और अनलिमिटेड कॉल्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। Airtel Thanks के तहत यूज़र्स को 1 साल के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा।

क्या है ऑफर्स?

आप Airtel Digital TV के पहले प्लान को 3,499 रूपए में खरीद सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको सेटटॉप बॉक्स, 699 रूपए प्रति महीने वाला Mega HD DTH (एक महीने के लिए) और साथ ही Airtel Xstream App का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्री टीवी गेम्स के साथ एक 500 रूपए प्रति महीने की कीमत वाला Netflix सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- Tata Sky का स्पेशल ऑफर: 12 महीने का रिचार्ज कराओ, 18 महीने की सर्विस पाओयह भी पढ़ें:- Tata Sky का स्पेशल ऑफर: 12 महीने का रिचार्ज कराओ, 18 महीने की सर्विस पाओ

दूसरे प्लान में आपको 2,269 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा और इसमें आपको Airtel Internet TV box, Airtel Xstream ऐप का सब्सक्रिप्शन (एक साल के लिए), एक महीने के लिए Netflix का 500 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। लेकिन यहां आपको Mega HD DTH का ऑफर नहीं मिलेगा।

इतना ही नहीं, Google Home Mini Smart Device खरीदने पर भी कस्टमर्स को भारी छूट दी सकती है। Airtel Internet TV खरीदने पर बॉयर्स Flipkart से 3,999 रुपये वाले Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर को मात्र 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

जो यूज़र्स Airtel Internet TV का कनेक्शन लेंगे उन्हें HD सेट टॉप-बॉक्स फ्री उपलब्ध कराया जाएगा। इसके ज़रिए 4K क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगा और साथ ही 1 महीने का Mega HD पैक भी फ्री में दिया जाएगा। यूजर्स Airtel Internet TV के साथ 3,000 से ज्यादा ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
To compete with Jio Fiber, Bharti Airtel has fully geared up and is also preparing to introduce new offers. In this offer, free HD TV with Android based Set-Top Box is expected to be offered. Apart from this, Airtel Internet TV users can get subscription of Netflix and Airtel Xstream App for free for a year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X