Airtel ब्रॉडबैंड में 1000 रुपए का सीधा डिस्काउंट, पढ़ें और जाने कब तक मिलेगा ऑफर

|

टेलिकॉम कंपनियों की तरह ब्रॉडबैंड सेवा में भी सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाकर उनकी संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है। ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी जियो कंपनी ने कदम रख दिया है, जिसका नाम जियो फाइबर है। इसके अलावा भी कई ब्रॉडबैंड कंपनियां मार्केट में सस्ती और अच्छी इंटरनेट सेवाएं मुहैया करा रही है। ऐसे में एयरटेल कंपनी अपने ब्रॉडबैंड सेक्टर की तरफ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 1000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

 
Airtel ब्रॉडबैंड में 1000 रुपए का सीधा डिस्काउंट, पढ़ें और जाने कब तक मिलेगा ऑफर

1000 रुपए का डिस्काउंट

एयरटेल कंपनी अपने ब्रॉडबैंड सेक्टर में जुड़ने वाले नए ग्राहकों को 1000 रुपए का सीधा डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि इस ऑफर को कुछ लिमिटेड पीरियड के लिए ही प्रमोशनल तौर पर उतारा गया है। अगर आप एयरटेल ब्रॉडबैंड से जुड़कर इस सीधे 1000 रुपए के इस डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप एयरटेल की वेबसाइट और My Airtel App पर जाकर इसका फायदा उठा सकते हैं। हालांकि इस नए ऑफर को कंपनी ने फिलहाल सिर्फ बैंगलोर और चेन्नई के लिए ही जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें:- Airtel ने शुरू की WiFi Calling की सुविधा, हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात, बिल्कुल FREEयह भी पढ़ें:- Airtel ने शुरू की WiFi Calling की सुविधा, हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात, बिल्कुल FREE

इस ऑफर के बारे में डीलेट में बता दें कि जो यूज़र एंट्री-लेवल वाला 799 रुपए का प्लान खरीदेंगे, उन्हें पहले महीना फ्री सर्विस दी जाएगी। इसके अलावा जो यूज़र्स 799 रुपए से ऊपर के प्लान खरीदेंगे उन्हें 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। एयरटेल कंपनी ने बैंगलोर और चेन्नई की साइट पर इस डिस्काउंट ऑफर वाले प्लान को लिस्ट कर दिया है। हालांकि एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक ये ऑफर आज रात 12 बजे के बाद खत्म हो जाएगा।

सर्विस में हुए कुछ बदलाव

इसके अलावा एयरटेल ब्रॉडबैंड की विशेष जानकारी के लिए आपको बता दें कि अक्टूबर के लास्ट में कंपनी ने अपने इस ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम बदलकर 'Airtel Xstream Fibre' रख दिया है। नाम बदलने के साथ कंपनी ने अपने प्लान्स में भी बदलाव किया था। ये बदलाव जियो फाइबर के शुरू होने के बाद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Voda-Idea वालों के लिए खुशख़बरी, पढ़िए और जानिए पूरी बातयह भी पढ़ें:- Voda-Idea वालों के लिए खुशख़बरी, पढ़िए और जानिए पूरी बात

एयरेटल ने बदलाव करने के साथ ही ग्राहकों को 799 रुपए प्रति महीने की कीमत पर प्लान मुहैया कराया, जिसमें अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। एयरटेल कंपनी ने अपने प्लान्स को 799 रुपए से शुरू करके 3,999 रुपए तक का बनाया है। इसमें यूज़र्स को 1 जीबीपीएस तक इंटरनेट डेटा, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel company is offering a direct discount of Rs 1000 to new customers joining its broadband sector. Let me tell you that this offer has been launched prominently for some limited period only. If you want to take advantage of this direct discount of 1000 rupees by connecting with Airtel broadband, then you can take advantage of this by visiting Airtel's website and My Airtel App.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X