Jio Fiber को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ "Airtel Xstream", जानिए कीमत, प्लान और खासियत

|

रिलायंस जियो को एक बार फिर से टक्कर देने के लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने कमर कस ली है। एयरटेल ने सोमवार को अपनी Airtel Xstream सर्विस को लॉन्च किया है। Airtel Xstream, एयरटेल की एक एंटरटेनमेंट सर्विस है और इसके तहत यूज़र्स 500 से ज्यादा टीवी चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म और वीडियो गेम और 10 हजार से ज्यादा फिल्में, टीवी शोज और साथ ही 350 से भी ज्यादा लाइव चैनल्स देख सकते हैं।

Jio Fiber को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ 'Airtel Xstream', जानिए कीमत, प्लान और खासियत

Airtel Xstream के तहत एंड्रॉयड बेस्ट स्मार्ट सेट बॉक्स और स्टिक को लॉन्च किया गया है। एयरटेल द्वारा लॉन्च की गई इस सर्विस में कस्टमर्स को स्टिक को अपने टीवी में लगाना होगा जिसके बाद ऑनलाइन ऑन-डिमांड कॉन्टेंट देखा जा सकेगा।

एयरटेल का ऑफर

इसी को लॉन्च करने के साथ एयरटेल ने अपने ऑफर्स भी पेश किए हैं। Airtel Xstream बॉक्स और स्टिक की कुल कीमत 3999 रुपए रखी गई है। अगर आप ये सेट टॉप बॉक्स खरीदते हैं तो आपको 30 दिन के लिए HD DTH का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा और Airtel Xstream app की सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री कर दी जाएगी। वहीं, जो Airtel digital के कस्टमर्स हैं वो सिर्फ 2249 रुपए में Airtel Xstream खरीद सकते हैं।

बता दें कि Airtel Xstream stick पर सब्सक्रिप्शन सिर्फ 30 दिनों के लिए ही फ्री मिलेगी। उसके बाद आपको ये सब्सक्रिप्शन 999 रूपए प्रति साल के हिसाब से खरीदनी पड़ेगी।

Airtel Xstream Stick की खासियतें

Airtel Xstream Stick एंड्रॉयड ओरयो 8.0 पर रन करती है ये एक OTT स्टीक होगी जिसके कारण आप अपने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इसके साथ ग्राहकों को ZEE5, Hooq, Hoi Choi, Eros Now, HungamaPlay, ShemarooMe, Ultra और Curiosity Stream की ओर से 10,000 फिल्म और शो एक्सेस किए जा सकेंगे। खास बात ये है कि आप Netflix और Amazon Prime Videos देखने का भी मज़ा ले सकते हैं।

एयरटेल की इस खास सर्विस के तहत ग्राहक टीवी, कंप्यूटर और स्मार्टफोन में कंटेंट देख सकते हैं। वहीं आप इसमें ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर करते हैं। इस स्टिक में आपको क्रोमकास्ट सपोर्ट में मिलेगा और एक वॉइस कंट्रोल रिमोट भी दिया जाएगा। इसमें 1.6GHz का प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Tata Sky का स्पेशल ऑफर: 12 महीने का रिचार्ज कराओ, 18 महीने की सर्विस पाओयह भी पढ़ें:- Tata Sky का स्पेशल ऑफर: 12 महीने का रिचार्ज कराओ, 18 महीने की सर्विस पाओ

एयरटेल ने इस सर्विस को भारत का पहला कनवर्ज्ड एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म होने का दावा किया है। जो रिलायंस और Amazon Fire TV को कड़ी चुनौती देगा। आप इस एयरटेल एक्स्ट्रीम स्टिक को एयरटेल स्टोर, एयरटेल वेबसाइट और क्रोमा, विजय सेल जैसे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। 2 सितंबर से इस सर्विस की सेल शुरू की जा चुकी है।

Airtel Xtream Box की खासियतें

ये बॉक्स Android 9.0 पर बेस्ड है और 4K Hybrid है। ये डिवाइस आपकी सैटेलाइट टीवी चैनल के साथ साथ OTT कॉन्टेंट यानी ऐप्स वाले कॉन्टेंट को भी देखने में मदद करेगा। आप इस बॉक्स को किसी नॉन-स्मार्ट टीवी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स

इस बॉक्स में पहले से ही कई सारी ऐप्स इंस्टॉल्ड हैं। साथ ही इसमें 500 चैनल्स भी मौजूद हैं। आप इस बॉक्स की मदद से Amazon, Netflix, YouTube और Airtel Store एक्सेस कर सकेंगे। Airtel Xstream सेट-अप बॉक्स में वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। इसके रिमोट में गूगल असिस्टेंट की सुविधा है जिसके कारण आप वर्बली भी अपने रिमोट को इन्सट्रक्शन दे सकते हैं। सिंगल क्लिक से ऐप ओपन करने के लिए रिमोट में गूगल असिस्टेंट और नेटफ्लिक्स, ऐमेजॉन जैसे हॉट कीज़ मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel launched its Airtel Xstream service on Monday. Airtel Xstream is an entertainment service of Airtel and under it users can watch over 500 TV channels, OTT platforms and video games and more than 10,000 movies, TV shows as well as over 350 live channels.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X