Airtel Xstream Fibre vs jio fibre- जानें किस कंपनी के हैं बेहतर प्लान्स

|

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च होने के बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर से कॉम्पीटिशन बढ़ गया है। कंपनी ने 5 सितंबर को जियोफाइबर को ऑफिशियली लॉन्च किया था जिसके बाद भारती एयरटेल भी 1Gbps स्पीड वाला इंटरनेट प्लान Airtel Xstream Fibre लॉन्च किया है। टेलिकॉम जगत की दो बड़ी कंपनियां एक बार फिर से अपने अपने प्लान्स को लेकर आमने सामने हैं।

Airtel Xstream Fibre vs jio fibre- जानें किस कंपनी के हैं बेहतर प्लान्स

एयरटेल x स्ट्रीम फाइबर vs रिलायंस जियो फाइबर

दिलचस्प बात ये है कि जहां जियोफाइबर के 1Gbps वाले प्लान की कीमत 3999 रुपये से शुरू होती है वहीं, एयरटेल के 1Gbps वाले प्लान की कीमत भी 3,999 रुपये है। आज इस आर्टिकल में हम आपको दोनों कंपनियों के प्लान की तुलना कर बताएंगे कि कौन-सा प्लान आपके लिए ज़्यादा बेहतर है।

JioFiber की कीमत

जियोफाइबर के प्लान की शुरूआती कीमत 3,999 रूपए है। जिसमें यूज़र्स को 1Gbps स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। कंपनी ने अपने इस प्लान में एक वेलकम ऑफर को भी इंट्रोड्यूस किया जिसके तहत यूज़र्स को सेट-अप बॉक्स और राउटर मुफ्त मिलेगा। यूज़र्स इस प्लान को खरीदने के बाद लैंड अनलिमटेड कॉलिंग का लुत्फ ले सकते हैं। पहले महीने कंपनी बॉयर्स के 1000 रुपये इंस्टॉलेशन और 1500 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट ले रही है।

यह भी पढ़ें:- जियो गीगा फाइबर - जानें जियो गीगा फाइबर के प्लान्स से जुड़ी सारी डिटेल्सयह भी पढ़ें:- जियो गीगा फाइबर - जानें जियो गीगा फाइबर के प्लान्स से जुड़ी सारी डिटेल्स

Airtel Xstream Fibre की कीमत

वहीं, एयरटेल के प्लान की शुरूआती कीमत भी 3,999 रुपये है। कंपनी जियो की ही तरह अपने यूज़र्स को फ्री लैंडलाइन कॉलिंग ऑफर कर रही है। लेकिन आपको इस प्लान में स्मार्ट सेटटॉप बॉक्स फ्री नहीं मिलेगा। बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में Airtel Xstream Tv Box लॉन्च किया था।

Airtel Xstream Fiber के फायदे

एयरटेल ने अपने प्लान में अनलिमिटेड डेटा को शामिल किया है। कंपनी 3.3 TB डाटा ऑफर करेगी। प्लान के शुरूआत में कंपनी 1000 GB एडिशनल डाटा भी ऑफर कर रही है। 3,999 रूपए के प्लान में आपको तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स और एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल Xstream ऐप के साथ Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।

JioFiber के फायदे

वहीं बात अगर JioFiber के प्लान की करें तो इसमें यूज़र्स को 2500 GB का डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ में आप अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मज़ा ले सकेंगे। वेलकम ऑफर के तहत जियो अपने यूजर्स को एक साल के लिए कंपनी की OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मुफ्त दे रही है।

इसके अलावा जियो ने कई वेल्यू एडेड सर्विसेस को भी अपने प्लान में शामिल किया है। जैसे टीवी वीडियो कॉलिंग, जियो लेटेंसी गेमिंग, कॉन्टेंट शेयरिंग इनसाइड होम और नॉर्टन डिवाइस सिक्योरिटी। ये सारी सर्विसेस आपको फ्री में ऑफर की जा रही है। जियो ने कहा है कि कुछ समय बाद कंपनी यूजर्स को VR सर्विस और First Day-First Show मूवी का एक्सेस भी देगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Jio company officially launched Geofiber on September 5, after which Bharti Airtel has also launched 1Gbps speed internet plan Airtel Xstream Fiber. Two big telecom companies are once again face to face with their plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X