विंडोज, फायरफॉक्स, ऐंड्रॉयड सब OS पर चलेगा यह फोन

By Rahul
|

एक फोन में कई ओएस हों तो न सिर्फ आपको काम करने में आसानी होगी बल्‍कि एक फोन को कई लोग प्रयोग कर सकेंगे। अल्‍काटेल ने वनटच 2 स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें एक से ज्‍यादा ओएस प्रयोग कर सकते हैं फिर आप चाहें तो विंडो ओएस इंस्‍टॉल करें, फायरफॉक्‍स या फिर एंड्रायड। अल्‍काटेल पिक्‍सी 3 का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे आप किसी भी ओएस पर रन करा सकते हैं।

पढ़ें: अब 30 सेकेंड में चार्ज करिए अपना स्‍मार्टफोन

फोन में 3.5 इंच, 4 इंच, 4.5 इंच और 5 इंच स्‍क्रीन ऑप्‍शन दिए गए हैं जिसमें से 3.5 इंच स्‍क्रीन वाले फोन में 3जी कनेक्‍टीविटी दी गई है इसके अलावा बाकी सभी मॉडलों में 3जी के साथ 4जी कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन आपको मिलेंगे।

पढ़ें: आ गया 320 जीबी मैमोरी वाला एंड्रायड स्‍मार्टफोन

विंडोज, फायरफॉक्स, ऐंड्रॉयड सारे OS पर चलेगा यह स्‍मार्टफोन

पिक्‍सी 3 में 5 मेगापिक्‍सल के मेन कैमरा के साथ 0.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। क्‍वाड कोर प्रोसेसर और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी फोन की कीमत को देखते हुए वाजिब कही जा सकती है। डिवाइस में ड्युल सिम और सिंगल सिम दोनों तरह का सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The TCL-owned Alcatel One Touch brand, which until now had unveiled the new Pixi 3 series of smartphones and its first smartwatch at the ongoing CES 2015 event, has launched three new smartphones under its Pop 2 brand alongside a tablet Alcatel One Touch Pop 10.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X