World Book Day पर आज अमेज़न ने यूज़र्स को दिया 10 फ्री किंडल ई-बुक्स का ऑफर

|

23 अप्रैल को आने वाले वर्ल्ड बुक डे को सेलिब्रेट करने के लिए अमेज़न अपने यूजर्स को 10 फ्री किंडल ई-बुक्स ऑफर कर रहा है। इन बुक्स ग्लोबली एवेलेबल कराया जा रहा है। इन फ्री ई-बुक्स को किंडल, अमेजन फायर टेबलेट या किंडल ऐप के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है।

World Book Day पर आज अमेज़न ने यूज़र्स को दिया 10 फ्री किंडल ई-बुक्स का ऑफर

अमेजन के प्राइम मेंबर्स को ई-बुक्स डाउनलोड करने की ज़रुरत नहीं है। ये सभी 10 ई-बुक्स 10 अलग अलग देशों से हैं और इन्हें अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट किया गया है। बता दें कि 25 अप्रैल, 12:29 PM IST पर ये ऑफर खत्म हो जाएगा। जिसके बाद इनमें से कोई भी किताब फ्री एवेलेबल नहीं होगी।

बुक्स की लिस्ट

1. The Strange Journey of Alice Pendelbury by Marc Levy
2. A Single Swallow by Zhang Ling
3. The Broken Circle: A Memoir of Escaping Afghanistan by Enjeela Ahmadi-Miller
4. At the End of the Matinee by Keiichiro Hirano
5. You, Me, and the Colors of Life by Noa C Walker
6. The Son and Heir: A Memoir by Alexander Münninghoff
7. Amora: Stories by Natalia Borges Polesso
8. Some Days by María Wernicke
9. The King of Warsaw: A Novel by Szczepan Twardoch
10. Return to the Enchanted Island: A Novel by Johary Ravaloson

अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन के लिए डिस्काउंट

World Book Day ऑफर के अलावा, अमेजन ने अपनी मंथली किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन के लिए 40 रुपए के डिस्काउंट की घोषणा की थी। जिसके बाद यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन को 169 रुपए की बजाए 129 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं प्राइम मेंबर्स के लिए इस कीमत को 99 रुपए प्रति महीना कर दिया गया है।

इसके अलावा कंपनी अपने प्राइम मेंबर्स को बिना किसी कॉस्ट के कई ई-बुक्स का एक्सेस भी उपलब्ध कराती है। अमेजन ने एक नया फीचर भी इंट्रोड्यूस किया है। जिसके ज़रिए यूजर्स जिस भी ई-बुक को पढ़ रहे हैं उसे अपना किंडल लॉक स्क्रीन कवर सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा भी स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत किसी भी गैजेट्स या किसी भी टेक्निकल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए आप गिज़बॉट हिंदी पढ़ सकते हैं और हमें हमारे फेसबुक पेज पर पोस्ट करके किसी टेक ट्रिक्स या टिप्स के बारे में पूछ भी सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon is offering 10 free Kindle e-books to its users to celebrate the upcoming World Book Day on 23 April. These books are being made available globally. These free e-books can be accessed through the Kindle, Amazon Fire Tablet, or the Kindle app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X