अमेज़न किंडल ओएसिस-2 : फुल रिव्यू , पढने का बिल्कुल नया अनुभव

By Anoop Kumar Singh
|
Amazon Kindle Oasis : First Impression (Hindi)

किताबों के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि अमेज़न ने किंडल का नया मॉडल ओएसिस-2 लांच किया है. बताया जा रहा है कि इसमें कई नए फीचर को जोड़ा गया है जिससे आपको पढ़ने का और बेहतर अनुभव मिले. हमारी टीम ने इस इ बुक रीडर का फुल रिव्यू किया है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

खूबियां :

  • बड़ी स्क्रीन
  • वाटरप्रूफ
  • ऑडीबल इंटीग्रेशन
  • हल्का वजन

कमियां :

  • अधिक कीमत
  • ऑडियो के लिए ब्लूटूथ स्पीकर या ब्लूटूथ हेडफोन ज़रूरी हैं.

अमेज़न किंडल ओएसिस-2 की पहली झलक :

अमेज़न किंडल ओएसिस-2 की पहली झलक :

यह पिछले साल की बात है जब अमेज़न ने किंडल ओएसिस लांच किया था जो बहुत ही पतला और हल्का था. हालांकि एक अच्छा प्रोडक्ट होने के बावजूद भी कीमत ज्यादा होने के कारण उतना पॉपुलर नहीं हो पाया. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस साल इसका नया वर्जन किंडल ओएसिस -2 लांच किया है और अच्छी बात यह है कि कुछ नए फीचर होने के बावजूद भी इसकी कीमत पिछले मॉडल से कम रखी गयी है.

डिजाईन :

डिजाईन :

अमेज़न किंडल ओएसिस -2 देखने में पिछले सभी माडलों से अलग लगता है और यह काफी आकर्षक है. इसमें 7 इंच की 300 PPI डिसप्ले स्क्रीन है और इसकी मोटाई सिर्फ 3.4mm है. इसका बैक पूरी तरह एल्युमिनियम मेटल का है जो इसे प्रीमियम क्वालिटी जैसा लुक देता है. स्क्रीन के साइड में दो बटन दिए गये हैं जो पेज को कंट्रोल करने में काम आते हैं. डिजाईन इतना पतला होने के बावजूद भी इसकी ग्रिप बहुत अच्छी है और आप आसानी से इसे एक हाथ से कंट्रोल कर सकते हैं.

किंडल ओएसिस -2 की स्क्रीन आस पास के माहौल के रोशनी के अनुसार ही अपनी ब्राइटनेस बदल लेती है. इसके अलावा इसमें इयरफोन जैक नहीं है जिसके कारण आप सिर्फ ब्लूटूथ स्पीकर की मदद से ही ऑडियो सुन सकते हैं.

अन्य फीचर :

अन्य फीचर :

यह डिवाइस पूरी तरह वाटर रेसिस्टेंट हैं. किंडल ओएसिस (2017) को IPX8 रेटिंग मिली हुई है जिसका मतलब है कि यह पानी में दो घंटे तक बिना खराब हुए रह सकता है. इसमें अमेज़न के ऑडियोबुक को भी आप आसानी से ब्लूटूथ स्पीकर की मदद से सुन सकते हैं. आपकी नियमित किताबों के अलावा आपने अगर पहले कोई ऑडियोबुक खरीदी है तो वो इसमें अपने आप आ जाएगी लेकिन यह जान लें कि किसी भी किताब के दोनों वर्जन खरीदना काफी महंगा होता है.

नए यूजर वेबब्राउज़र पर जाकर भी इन किताबो को एक्सेस कर सकते हैं. अभी तक किंडल के किसी भी मॉडल में वाटर रेसिस्टेंट और ऑडियो इंटीग्रेशन की सुविधा नहीं थी. इस लिहाज से देखा जाए तो यह इस डिवाइस की यूएसपी है.

एंड्राइड ओरियो 8.0 में हैं ये 4 ख़ास सुरक्षा फीचरएंड्राइड ओरियो 8.0 में हैं ये 4 ख़ास सुरक्षा फीचर

पढ़ने का अनुभव :

पढ़ने का अनुभव :

किंडल ओएसिस-2 में पढ़ने का अनुभव बहुत ही बेहतर है. इसमें मौजूद पेज फ्लिप फीचर से आप आसानी से तस्वीरों, चार्ट, मैप और नोट्स को हाईलाइट कर सकते हैं. यह फीचर ऑटोमैटिक इस बात का ध्यान रखता है कि आपने कितने पेज पढ़ लिए हैं और कितने बाकी है और उस हिसाब से ये उन्हें सेव करता चलता है. इसे आप एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरी बात की सोशल मीडिया और मैसेंजर का एक्सेस ना होने की वजह से आपको पढ़ते समय बीच में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है. यह इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

सॉफ्टवेयर :

सॉफ्टवेयर :

सॉफ्टवेयर के मामले में बात की जाए तो इसमें कुछ भी नया नहीं है. किंडल ओएसिस-2 में भी वही बेसिक यूजर इंटरफेस है जो इसके पहले वर्जन में था. अच्छी बात यह है कि इसमें Fire TV जैसे दूसरे प्रोडक्ट के एड भी नहीं आते हैं. सिर्फ आपको दूसरी कुछ किताबों के ही एड नजर आते हैं जो एक लिहाज से देखा जाये तो सही भी है.

बैटरी :

बैटरी :

किंडल ओएसिस-2 के बारे में अमेज़न का दावा है कि यह डिवाइस 6 हफ़्तों तक का बैटरी बैकअप देती है. हमने जब इसका इस्तेमाल किया तो पाया कि लगातार 6 दिनों तक कुछ घंटे किताबे पढने के बाद बैटरी सिर्फ 18% ही डाउन हुई थी.

इसलिए यह कहना सही है कि इस डिवाइस का बैटरी बैकअप वाकई में बेहतर है. हाँ यह ज़रूर है कि अगर आप ऑडियोबुक ज्यादा सुनते हैं तो बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. लेकिन उसके बावजूद भी यह कई हफ़्तों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. चार्जिंग की बात की जाए तो अमेज़न ने इस नए डिवाइस में भी माइक्रो-यूएसबी का ही इस्तेमाल किया है जबकि आज के जमाने में सभी लेटेस्ट डिवाइस टाइप-सी चार्जर का प्रयोग कर रहे हैं.

निर्णय :

निर्णय :

अंत में यह कहा जा सकता है कि अमेज़न की इस नए डिवाइस में पिछले साल के किंडल ओएसिस की तुलना में कई नए बेहतरीन फीचर हैं. बेहतरीन डिसप्ले, फॉन्ट को कंट्रोल करना, वाटर रेसिस्टेंट और ऑडियो इंटीग्रेशन की सुविधा से लैस यह डिवाइस पढने के शौकीन लोगों के लिए एक ड्रीम डिवाइस साबित हो सकती है. हालांकि इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रूपए राखी गयी है जो शायद इसका एक नकारात्मक पक्ष है क्योंकि इतनी अधिक कीमत होने की वजह से भारत के मिडिल क्लास लोग इसे खरीदने से कतराने लगते हैं.

नए किंडल ओएसिस-2 के 8GB मॉडल की कीमत 21,999 है और 32GB (Wi-Fi + free 3G) मॉडल की कीमत 28,999 है. उम्मीद है यह डिवाइस लोगों की उमीदों पर खरा उतरेगा.

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
While innovating in the e-reader space maybe a big task, Amazon did come out with a new version of Oasis in 2017. The only thing we were concerned was the price but the company has made some significant additions or upgrades to the device as well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X