भारत में लांच हुआ अमेजॉन म्‍यूजिक

By Aditi Pathak
|

अमेजॉन म्‍यूजिक, भारत में पूरी तरह से लांच हो गया है, यह एक सब्‍सक्रिप्‍शन आधारित म्‍यूजिक स्‍ट्रीमिंग सर्विस है जोकि अमेजॉन प्राइम मेम्‍बरशिप का ही एक हिस्‍सा है। आप इसे music.amazon.in के द्वारा एक्‍सेस कर सकते हैं या Android, iOS, Fire TV, Windows, and Mac पर अमेजॉन म्‍यूजिक ऐप से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। (बस इसका ड्राबैक ये है कि इसके लिए एंड्रायड टीवी हेतु कोई ऐप नहीं है।) पहले, अमेजॉन म्‍यूजिक ने भारत में अमेजॉन इको स्‍मार्ट स्‍पीकर के लिमिटेड यूजर्स के लिए इसे प्रतिबंधित किया था। बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए ला दिया गया। इस सर्विस को अमेजॉन म्‍यूजिक का नाम दे दिया गया।

भारत में लांच हुआ अमेजॉन म्‍यूजिक


जब आप अमेजॉन म्‍यूजिक की शुरूआत करेंगे तो ये सबसे पहले आपसे आपकी भाषा पूछेगा, कि आप किस भाषा में गाने को सुनना पसंद करेंगे। फिलहाल, भारत में अमेजॉन म्‍यूजिक हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्‍नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, गुजराती और राजस्‍थानी भाषा में गाने पेश करेगा। हर महीने इसके लिए आपको कुल 83.25 रुपए की कीमत अदा करनी होगी जोकि एप्‍पल टीवी और गूगल प्‍ले म्‍यूजिक की तुलना में काफी कम है क्‍योंकि इसके लिए आपको क्रमश: 120 और 99 रूपए प्रति माह चुकाना पड़ता था।

Holi Offer : स्मार्टफोन पर मिल रहा है 50% तक डिस्काउंट
हालांकि, स्‍टूडेंट के लिए इसमें कोई छूट नहीं दी गई है जोकि एप्‍पल में उपलब्‍ध है औश्र उन्‍हें सिर्फ 60 रूपए माह ही देना पड़ता है। अमेजॉन म्‍यूजिक स्‍टैंडअलोन सब्‍सक्रिप्‍शन के रूप में उपलब्‍ध नहीं है, और इसमें कोई फैमिली प्‍लान भी नहीं है।

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इतनी कम कीमत में म्‍यूजिक स्‍ट्रीमिंग सर्विस बहुत उम्‍दा है। एप्‍पल और गूगल दोनों ही दावा करते हैं कि लगभग उनके पास 40 से 45 मिलियन गानों का कलेक्‍शन है। लेकिन इसमें 10 लाख मिलियन गानों के कलेक्‍शन का दावा किया जा रहा है, हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे तो अमेजॉन म्‍यूजिक ने इसमें दो विकल्‍प दिये हैं, अगर कोई यूजर अमेजॉन प्राइम का मेम्‍बर है तो 2 मिलियन गानों का सब्‍सक्रिप्‍शन ले सकता है लेकिन अगर उसे अनलिमिटेड गाने चाहिए तो वो प्रति माह 8 से 10 डॉलर पे करके ये सुविधा ले सकता है।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

भारत में लांच हुआ अमेजॉन म्‍यूजिक

अमेजॉन इंडिया ने भारत में इस सुविधा को लांच करने से पहले काफी रिसर्च की थी तकि भारतीय भाषाओं में गानों को बिना किसी समस्‍या या इरर के लांच किया जा सकें। वैसे आप इस ऐप में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कर्नाटक का क्‍लासिकल म्‍यूजिक, सुफी, रविन्‍द्र संगीत और कब्‍बाली का लुत्‍फ भी उठा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Amazon Prime Music Service is available for the Android and iOS devices. The music service is also available on the web and a user can access it on the web by visiting music.amazon.in

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X