नॉगट का अगला वर्जन Android 8.0 जल्द आ सकता है भारत में

एंड्रायड 8.0 के तीसरे बीटा प्रीव्यू को रिलीज करने के बाद ही इसे आम यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।

By Neha
|

नए ओपरेटिंग सिस्टम Android 8.0 जल्द ही यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। खबरें आ रही हैं कि इसे अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक किसी भी ओएस को पेश करने से पहले गूगल चार डेवलपर प्रीव्यू करता है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि एंड्रायड 8.0 के तीसरे बीटा प्रीव्यू को रिलीज के बाद ही इसे यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

पढ़ें- iPhone की स्मगलिंग कर रही थी ये महिला, इस गलती से खुला राज !

नॉगट का अगला वर्जन Android 8.0 जल्द आ सकता है भारत में

पढ़ें- iPhone की स्मगलिंग कर रही थी ये महिला, इस गलती से खुला राज !

तीसरा पब्लिक बीटा रिलीज-

तीसरा पब्लिक बीटा रिलीज-

नए ओएस का तीसरा पब्लिक बीटा प्रीव्यू कुछ डिवाइसेस के लिए पहले ही रोलआउट किया जा चुका है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

अगस्त तक हो सकता है रोल आउट-

अगस्त तक हो सकता है रोल आउट-

लास्ट ओएस अपडेट एंड्रायड 7.0 नॉगट को 22 अगस्त 2016 को रिलीज किया गया था। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि इसे अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है।

गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल-

गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल-

खबरें आ रही हैं कि ओएस के अपडेटेड वर्जन को सबसे पहले इसे गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी, पिक्सल सी और नेक्सस प्लेयर में ये पेश होगा।

वनप्लस-

वनप्लस-

चीन की कंपनी वनप्लस ने पुष्टि की है कि इस साल के आखिर तक OnePlus 3, OnePlus 3T और फ्लैगशिप OnePlus 5 को एंड्रायड 8.0 का अपडेट दे दिया जाएगा।

नोकिया-

नोकिया-

एचएमडी ग्लोबल ने घोषणा की है कि उसे नए Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 में यह अपडेट दिया जाएगा। हालांकि इसकी रोल आउट डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

एलजी का वी30-

एलजी का वी30-

एलजी का वी30 को भी एंड्रायड 8.0 अपडेट ओएस मिल सकता है। इसके अलावा अन्य कंपनियों ने इस अपडेट के लिए अपने हैंडसेट्स की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने लेटेस्ट लॉन्च फोन में इसे रोलआउट कर सकती हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Android 8.0 update soon rollout in india in these device. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X