एप्पल ने बनाया टिकटॉक पर ऑफिशियल अकाउंट

|

एप्पल ने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक ऑफिशियल अकाउंट बनाया है, लेकिन अभी तक इस वेरिफाइड हैंडल से कुछ भी पोस्ट नहीं किया गया है। एप्पल अकाउंट को टिकटॉक वेबसाइट या इसकी एप के माध्यम से यूजरनेम एट द रेट एप्पल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

एप्पल ने बनाया टिकटॉक पर ऑफिशियल अकाउंट

एप्पल का यह अकाउंट अपेक्षाकृत नया है और खबर लिखने के समय तक इसके कुल 7619 फॉलोअर्स थे, जबकि इससे कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया गया है। 9 टू 5 मैक ने कल अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंस्टाग्राम पर सफल हुए हैशटैग शोटॉन आईफोन कैंपेन को मजबूत करने के लिए एप्पल टिकटॉक का उपयोग कर सकता है। इंस्टाग्राम पर एप्पल के 2.3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।

पढ़ें: यूट्यूब दिखाएगा 11 नए ओरिजिनल शो फ्री

अकाउंट बनाने के बाद से अब तक ऐपल के करीब 2,000 फॉलोवर्स हैं और कोई bio, विडियो या बाकी इन्फॉर्मेंशन पोस्ट नहीं की गई है। यह ऑफिशल अकाउंट है इसके लिए नाम के साथ वेरिफिकेशन बैज भी दिया गया है। टिकटॉक की बड़ी फैन फॉलोइंग है और लेकिन शॉर्ट विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म पर ऐपल की मौजूदगी किस ओर इशारा करती है या फिर किस तरह का कंटेंट ऐपल इस प्लैटफॉर्म पर शेयर करेगा इसपर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।

 
Best Mobiles in India

English summary
TikTok, a Chinese-owned social media app, has soared in popularity over the course of the last year, Apple's account can be accessed through the username @apple on the TikTok website and within the TikTok app. As of now, Apple has posted no videos to the account.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X