5G फोन की टेस्टिंग शुरू, जल्द ये कंपनी ला सकती है 5G स्मार्टफोन

By Neha
|

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ऐपल जल्द ही 5G फोन टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू करने जा रही है। कंपनी को इस टेस्टिंग के लिए यूएस फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन से परमिशन मिल चुकी है। हाल ही में Engadget में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल हायर फ्रीक्वेंसी और स्मॉलर वेवलेंथ बैंड्स पर मिली मीटर वेब ब्रॉडबेंड को टार्गेट कर रहा है।

पढ़ें- सरकारी जांच के बाद ही अब भारत में बिक सकेंगे चाइनीज स्मार्टफोन

5G फोन की टेस्टिंग शुरू, जल्द ये कंपनी ला सकती है 5G स्मार्टफोन

पढ़ें- BSNL पर मैलवेयर अटैक, कंपनी ने कहा पासवर्ड बदलें !

मिलीमीटर वेब टेक्नोलॉजी-

मिलीमीटर वेब टेक्नोलॉजी-

बता दें कि मिलीमीटर वेब टेक्नोलॉजी फास्ट स्पीड पर लार्ज डेटा के ट्रांसमिशन में मदद करती है। इसकी मदद से कंपनी 5जी का परीक्षण करेगी।

फेसबुक-गूगल भी कर रही हैं 5जी टेस्टिंग-

फेसबुक-गूगल भी कर रही हैं 5जी टेस्टिंग-

ऐपल के अलावा कई और कंपनियों ने पहले से 5जी टेक्नोलॉजी पर काम शुरू कर दिया है। फेसबुक, गूगल, सैमसंग जैसी कंपनियां लंबे समय से 5जी रिसर्च में जुटी हुई हैं।

अन्य कंपनिया भी 5जी करेंगी पेश-
 

अन्य कंपनिया भी 5जी करेंगी पेश-

रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत समय से 5जी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही Sprint साल 2019 तक 5जी सर्विस लॉन्च करने जा सकती है। वहीं T-Mobile कंपनी भी 2020 तक 5जी नेटवर्क पेश कर सकती है। AT&T और Verizon कंपनियां भी जल्द ही 5जी के साथ सामने आ सकती हैं।

कैसे शुरू होगी 5जी सर्विस-

कैसे शुरू होगी 5जी सर्विस-

फिलहाल ऐपल की एप्लिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वो 5जी सर्विस पर कैसे काम शुरू करेगी।

कैलिफोर्निया में करेगी परीक्षण-

कैलिफोर्निया में करेगी परीक्षण-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल को अगस्त 2018 तक अपने कैलिफोर्निया स्थित ऑफिस के पास दो स्थानों 5जी तकनीक का परीक्षण करने की परमिशन मिली है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple got permission to test its 5G technology untill 2018 in California. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X