जल्द ही iPhone X का सस्ता वर्जन लॉन्च करेगा ऐपल

By Neha
|

ऐपल ने इस साल सिंतबर में अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन लॉन्च किए थे। इंडिया समेत पूरी दुनिया में मौजूद ऐपल के फैन्स में सबसे ज्यादा क्रेज आईफोन X को लेकर देखा गया है। हालांकि लॉन्च के बाद आईफोन X की कीमत से कई यूजर्स को झटका लगा था।

जल्द ही iPhone X का सस्ता वर्जन लॉन्च करेगा ऐपल

इस आईफोन की कीमत एक लाख रुपए के करीब है, जो हर यूजर के बजट में नहीं हो सकती है। अब ऐसे यूजर्स के लिए कंपनी एक अच्छी खबर लेकर आई है।

पढ़ें- सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फ्लाइट के अंदर लगी आग

#1

#1

अगले साल तक ऐपल आईफोन X का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

#2

#2

चीनी मीडिया से सामने आ रहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी 2018 सितंबर तक नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन पेश करेगी, जिसमें iPhone X का अफोर्डेबल मॉडल भी शामिल होगा।

#3

#3

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल ने इस स्मार्टफोन पर काम शुरू कर दिया है।

 iPhone X का सबसे सस्ता चाइनीज वर्जन लॉन्च, कीमत कई गुना कम iPhone X का सबसे सस्ता चाइनीज वर्जन लॉन्च, कीमत कई गुना कम

#4

#4

कहा जा रहा है कि ऐपल अगले साल तक दो स्मार्टफोन पेश करेगा, जिनमें एक ऐपल का फ्लैगशिप मॉडल होगा, वहीं दूसरा मॉडल iPhone X का अफोर्डेबल वेरिएंट होगा।

#5

#5

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPhone X का अफोर्डेबल वेरिएंट आईफोन 9 कहा जा सकता है, जिसमें फ्लैगशिप मॉडल X के कुछ ही फीचर्स शामिल होंगे।

#7

#7

उम्मीद की जा रही है कि ऐपल के अफोर्डेबल वेरिएंट में फेसआईडी फीचर और UI नेविगेशन जैसे फीचर्स होंगे।

बिना रजिस्ट्रेशन मार्केट में खुलेआम बिक रहा है jioPhoneबिना रजिस्ट्रेशन मार्केट में खुलेआम बिक रहा है jioPhone

#7

#7

अफोर्डेबल वेरिएंट में इन फीचर्स के न होने पर यूजर्स को ऐसा फील हो सकता है कि कंपनी सिर्फ यूजर्स को अट्रेक्ट करने के लिए इस फोन को आईफोन X का चीप वेरिएंट नाम दे रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple to introduce cheaper iPhone X variants next year. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X