गेमर्स के लिए एप्पल का तोहफा, पेमेंट सिर्फ एक बार और गेमिंग बार-बार

|

अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल काफी समय से अपने इवेंट 'Show Time' की तैयारियों में लगी हुई थी। वहीं, कंपनी ने 25 मार्च को अपना इवेंट California के Cupertino में एप्पल के Steve Jobs थिएटर में आयोजित किया। इवेंट में कंपनी ने अपना Apple News + लॉन्च किया।

 
गेमर्स के लिए एप्पल का तोहफा, पेमेंट सिर्फ एक बार और गेमिंग बार-बार

वहीं कंपनी ने इवेंट में सबसे ज्यादा फोकस सर्विस पेड गेम्स पर रखा। बता दें, इस सर्विस के चलते यूजर्स को गेम खेलने के लिए सिर्फ एक बार पेमेंट करना होगा। जिसके बाद आप गेम्स का लुफ्त उठा सकते हैं। कंपनी ने Arcade मौजूदा एप्पल ऐप स्टोर में एक नया डेडिकेटिड न्यू सेक्शन दिया है। जहां यूजर्स अपनी पसंद के किसी भी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। इस सेक्शन में यूजर्स को काफी सारे हाई क्वॉलिटी वाले सैकड़ों पेड गेम्स मिल जाएंगे। वहीं कंपनी द्वारा उन गेम्स पर फोकस किया जाएगा जो ऐड फ्री हैं।

 

गेम डेवलपर्स की साझेदारी

अपनी इस नई सर्विस के बारें में बात करते कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (वर्ल्डवाइड मार्केटिंग) Phil Schiller ने कहा कि ऐप स्टोर दुनिया का बड़ा और सफल गेम प्लेटफॉर्म है। हम Apple Arcade के जरिए मोबाइल, डेस्कटॉप और लिविंग रूप में इस गेम सब्सक्रिप्शन सर्विस को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स इस गेम को फ्यूचर अपडेट, कंटेंट और सभी फीचर्स के साथ अपना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- एप्पल ने लॉन्च किया अपना Apple News+, जानिए इसकी खास बातयह भी पढ़ें:- एप्पल ने लॉन्च किया अपना Apple News+, जानिए इसकी खास बात

इवेंट के दौरान एप्पल ने बताया कि वह पहले से मौजूद काफी सारे गेम डेवलपर्स के साथ मिलकर 10 से ज्यादा न्यू और एक्सक्लूसिव गेम्स को पेश करेगी। इन गेम डेवलपर्स में Annapurna Entertainment, Konami, LEGO, Mistwalker Corporation, SEGA, जैसे काफी सारे नाम शामिल है। सब्सक्रिप्शन की खास बात यह है कि इन सभी गेम्स को ऑफलाइन भी खेला जा सकेगा। वहीं, 2019 के आखिरी तक इस सब्सक्रिप्शन को 150 से ज्यादा देशों में रोलआउट करने की तैयारी की जी रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple had been busy preparing for its event 'Show Time' for a long time. At the same time, the company organized its event on March 25 at Apple's Steve Jobs Theater in Cupertino, California. The company placed the highest focus on Paid Games in the event. Because of this service, users have to pay only once to play the game.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X