Apple ने की iOS 16 की घोषणा, iPhone इस्तेमाल करने वालों का बदल जाएगा एक्सपीरियंस

|

टेक दिग्गज Apple का वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन - वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस या WWDC 2022 की शुरुआत कर दी है जो 10 जून तक चलेगा। इस दौरान पहले ही दिन इवेंट में, Apple ने iOS 16 (आईओएस 16) की घोषणा की, जो पिछले साल लॉन्च किए गए iOS 15 की जगह लेगा है। ऐपल के इस iOS 16 के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स मिले हैं जिससे iPhone यूजर्स का एक्सपीरियंस ही बदल जायेगा। तो आइए iOS 16 के बारे में जानते हैं विस्तार से।

Apple ने की iOS 16 की घोषणा, iPhone इस्तेमाल करने वालों का बदल जाएगा एक्सपीरियंस

iOS 16 सिस्टम में नया क्या मिलने वाला है?

Apple ने WWDC 2022 के इवेंट में iOS 16 में लॉकस्क्रीन में बड़े अपडेट किए हैं। अब, यूजर्स अपने लॉकस्क्रीन को पूरी तरह से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। यह फीचर पहले सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही मौजूद थी लेकिन अब iOS यूजर्स भी इसका फायदा उठा पाएंगे। अब, यूजर्स न केवल शैलियों को बदल सकते हैं बल्कि उनके लॉकस्क्रीन पर डिस्प्ले होने वाले फ़ॉन्ट, बैकग्राउंड और टेक्स्ट कलर भी बदल सकते हैं। आइये उन अपडेट या सुविधाओं के बारे में जानने की कोशिश करते हैं जो हमें iOS 16 के अपडेट में iPhone में मिलने वाले हैं।

लाइव टेक्स्ट का भी मिला नया फीचर

iOS 16 में एक और खास फीचर Live Text का फीचर है। आईफोन यूजर्स के लिए यह फीचर इस तरह से बनाया गया गया है कि यूजर्स वीडियो को पॉज कर सकते हैं और स्क्रीन पर टेक्स्ट के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं। साथ ही यह फीचर अब एपल के ट्रांसलेट एप में भी उपलब्ध है। यानी अगर किसी भाषा में आपको कुछ लिखा हुआ मिलता है और आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप उसको ऑन स्क्रीन ट्रांसलेट कर पाएंगे।

ऐपल मैप्स में भी मिला बड़ा अपडेट

ऐपल अपने मैप्स के ऐप में भी कई बदलाव करने जा रहा है। कंपनी ने एक नया मल्टी-स्टॉप रूटिंग फीचर पेश किया है जो यूजर्स को अपने रास्तों में पहले से 15 स्टॉप तक जोड़ने में इनेबल करेगा। इसके अलावा Apple ने ट्रांजिट नाम से एक और नया फीचर भी जोड़ा है जो यूजर्स के लिए ट्रांजिट फेर और उनके ट्रांजिट कार्ड के बैलेंस को देखना आसान बनाता है।

फोकस में भी किया बड़ा बदलाव

Apple ने फोकस फीचर में भी बदलाव किया है। अब, आईफोन यूजर्स iOS 16-संचालित डिवाइसों में कस्टमाइज्ड लॉकस्क्रीन के साथ अलग फोकस रख सकते हैं।

Apple के Wallet App में मिला Pay Later का मिला फीचर

इसी प्रकार Apple ने अपने Wallet App ऐप में Pay Later और Split The Cost का फीचर भी शुरू कर दिया है जिसमें यूजर्स अब एक निश्चित समय के अंतराल के बाद पेमेंट कर पाएंगे।

Apple ने की iOS 16 की घोषणा, iPhone इस्तेमाल करने वालों का बदल जाएगा एक्सपीरियंस

ऐपल ला रहा है नया SharePlay ऐप

टेक दिग्गज यूजर्स के लिए Apple SharePlay ऐप को भी ला रहा हैं।

ऑन-डिवाइस डिक्टेशन

ऐपल अपने iPhone के यूजर्स के लिए ऑन-डिवाइस डिक्टेशन का फीचर भी पेश करने जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को वॉयस और टच के बीच एक साथ मूव करने में सक्षम बनाएगा।

मैसेजों में मिले 3 नए फीचर्स

iOS 16 के इस अपडेट में ऐपल मैसेजेस में तीन नए फीचर्स को पेश कर रहा है, जिसमें अब यूजर्स मैसेजों को एडिट कर पाएंगे, भेजे गए मैसेजों को वापस लाने के लिए Undo कर पाएंगे और मैसेज थ्रेड को पढ़ने के रूप में मार्क करने की सुविधा मिलेगी।

इन डिवाइसों में सपोर्ट करेगा iOS 16

  • Apple iPhone 8
  • Apple iPhone 8 Plus
  • Apple iPhone X
  • Apple iPhone XS
  • Apple iPhone XS Max
  • Apple iPhone XR
  • Apple iPhone SE
  • Apple iPhone 11
  • Apple iPhone 11 Pro
  • Apple iPhone 11 Pro Max
  • Apple iPhone 12 mini
  • Apple iPhone 12
  • Apple iPhone 12 Pro
  • Apple iPhone 12 Pro Max
  • Apple iPhone 13 mini
  • Apple iPhone 13
  • Apple iPhone 13 Pro
  • Apple iPhone 13 Pro Max
  • Apple iPhone SE 2022
 
Best Mobiles in India

English summary
Apple WWDC 2022: Apple Announced iOS 16, iPhone Users Will Get These Features

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X