Asus ने ZenBook और VivoBook सीरीज के तहत लॉन्च किए कई लैपटॉप, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

|

टेक कंपनी आसुस ने भारत में अपनी ZenBook और VivoBook पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए लैपटॉप्स को मार्केट में पेश किया है। लेटेस्ट लैपटॉप को AMD Ryzen 5000 U-सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही ये लैपटॉप AI नॉइस कैंसिलेशन, 40 फीसदी तक की बेहतर परफॉर्मेंस और नए की-पैड से लैस हैं।

 
Asus ने ZenBook और VivoBook सीरीज के तहत लॉन्च किए कई लैपटॉप, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

बता दें कि लेटेस्ट लॉन्च लैपटॉप में कंपनी ने ZenBook 13 OLED, VivoBook S14, VivoBook 15, VivoBook 17, VivoBook Ultra K14/K15 और VivoBook Flip 14 को मार्केट में उतारा है।

 

क्या होगी इनकी कीमत

बता दें कि ZenBook 13 OLED हाल में लॉन्च ब्रांड का सबसे महंगा डिवाइस है। इसकी कीमत 79,990 रुपए रखी गई है। साथ ही लैपटॉप AMD Ryzen 5 5500U चिपसेट, इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और 13.3-inch OLED डिस्प्ले से लैस है। जानकारी हो कि आप Asus के नए लैपटॉप ब्रांड को चैनल पार्टनर से खरीद सकते हैं। जबकि VivoBook 17 को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए एवेलेबल कराया गया है।

-> ASUS ZenBook 13 OLED की कीमत 79,990 रुपये है।
-> ASUS VivoBook S S14 की कीमत 65,990 रुपये है।
-> ASUS VivoBook Ultra K14/K15 की कीमत 58,990 रुपये है।
-> ASUS VivoBook Flip 14 की कीमत 59,990 रुपये है।
-> ASUS VivoBook 15 की कीमत 54,990 रुपये है।
-> ASUS VivoBook 17 की कीमत 62,990 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ASUS के नए लैपटॉप में AMD Ryzen 5000 सीरीज का CPU दिया गया है। ZenBook 13 OLED 13.3-inch का FHD NanoEdge OLED डिस्प्ले के साथ आता है। ये लैपटॉप 7nm Ryzen 5000 सीरीज चिपसेट से पॉवर्ड है। साथ ही इसमें 67W की चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 16 घंटे की बैटरी लाइफ और 1.11 किलोग्राम वजन है। लैपटॉप में Intel Wi-Fi 6 दिया गया है, जो ASUS Wi-Fi Master टेक्नोलॉजी सपोर्टेड है।

वहीं, VivoBook सीरीज की बात करें तो VivoBook 15 लैपटॉप सबसे सस्ता वेरिएंट है। इसकी 15.6-inch की FHD डिस्प्ले है। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, 8GB DDR4 RAM और 512GB NVMe SSD स्टोरेज दिया गया है। इसी तरह VivoBook 17 स्मार्टफोन में 17-inch का डिस्प्ले और ErgoLift हिंज दिया गया है। बता दें कि इस सीरीज में VivoBook Flip 14 लैपटॉप 2-in-1 फीचर के साथ आता है।

कई खास गुणों से लैस होगा लैपटॉप

इसमें AMD Ryzen 7 5700U प्रोसेसर, 14-inch का टच इनेबल पैनल है जो ASUS Pen सपोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप 360-degree हिंज के साथ आता है। इसके अलावा, VivoBook S14 और VivoBook Ultra K14/K15 की बात करें तो, S14 में Radeon ग्राफिक्स, 14-inch का NanoEdge IPS डिस्प्ले, 8GB DDR4 RAM और 1TB का स्टोरेज दिया गया है। जबकि Ultra K14/K15 को AMD Ryzen 7 5700U प्रोसेसर, Radeon ग्राफिक्स, 8GB RAM, NVMe SSD स्टोरेज और पतले डिजाइन के साथ उतारा गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Tech company Asus has introduced laptops to the market, expanding its ZenBook and VivoBook portfolio in India. The latest laptop has been launched with the AMD Ryzen 5000 U-series processor. Also, these laptops are equipped with AI noise cancellation, better performance up to 40% and new keypad.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X