4100 एमएएच बैटरी वाला Asus ZenFone 3 Max हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

By Neha
|

फेस्टिवल सीजन में ई कॉमर्स साइट पर मिलने वाले डिस्काउंट के बाद भी आप अपने लिए नया स्मार्टफोन नहीं खऱीद पाएं हैं, तो खुश हो जाइए। अगर आप दमदार बैटरी लाइफ के साथ शानदार फीचर्स और स्पेक्स वाला मोबाइल लेने का सोच रहे हैं, तो Asus ZenFone 3 Max स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट चॉयस हो सकता है। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जुलाई, 2016 में अपना ज़ेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोन 12,999 रुपये में लॉन्च किया था। अब इस फोन को प्राइस कट के साथ 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

 
4100 एमएएच बैटरी वाला Asus ZenFone 3 Max हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

लॉन्च के बाद आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स की कीमत पर 2000 रुपए की कटौती की गई है। आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स को ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर पर से भी खरीदा जा सकता है।

ये भी देखें- जियोफोन की छुट्टी, धांसू फीचर्स के साथ सिर्फ 899 रुपए में लॉन्च हुआ ये सेल्फी फीचर फोन

पावरफुल बैटरी-

पावरफुल बैटरी-

आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स के खास फीचर्स की बात करें, तो आसुस के इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो फोन की बैटरी से परेशान रहते हैं। आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स को पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि फोन की बैटरी रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन-

आकर्षक डिज़ाइन-

आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स, जिसे कंपनी के ज़ेनफोन मैक्स का सक्सेसर कहा जा रहा है, डिज़ाइन में काफी शानदार है। यह स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है। हालाँकि फोन का फ्रंट काफी कुछ आईफोन जैसा दिखता है।

डिस्प्ले-
 

डिस्प्ले-

जिसमें एक 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 2.5डी कर्व ग्लास डिज़ाइन दिया गया है।

प्रोसेसर एंड स्टोरेज-

प्रोसेसर एंड स्टोरेज-

इसमें आपको 5.2 इंच वाले स्मार्टफोन में मीडिया टेक एमटी6737एम चिपसेट दिया है और इसकी रैम 2जीबी होगी और इंटरनल मैमोरी 16 जीबी। जबकि 5.5 इंच स्क्रीन फोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC प्रोसेसर है, इसकी रैम 3जीबी होगी और इंटरनल मैमोरी 32 इंटरनल मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम-

ऑपरेटिंग सिस्टम-

आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जिसके साथ इनमें कंपनी के ही ज़ेन 3.0 की लेयर है। दोनों ही ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएंगे।

कनेक्टिविटी-

कनेक्टिविटी-

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी जैसे फ़ीचर हैं। वहीं फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। फोन का डाइमेंशन 149.5x73.7x8.55 मिलीमीटर और वज़न 148 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Asus ZenFone 3 Max Price Cut in India. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X