PUBG की वजह से फिर दो लड़कों के बीच हुई मारपीट

|

पबजी गेम के मामले में एक और बुरी ख़बर सामने आई है। इस बार यह मामला छत्तीसगढ़ का है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर इलाके में दो लड़कों के बीच में पबजी खेलते वक्त कुछ विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। ये दो लड़के साथ में पबजी गेम खेल रहे थे। गेम खेलने के दौरान इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। वहां मौजूद चार अन्य छात्रों ने एक छात्र का साथ दिया और सबने मिलकर अन्य छात्रों को पीट दिया। पीटने की वजह से दूसरा छात्र घायल हो गया।

PUBG की वजह से फिर दो लड़कों के बीच हुई मारपीट

पबजी का बुरा असर

इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ित छात्र की तरफ से भाटगॉव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस स्टेशन के एडिशनल एसपी हरीश राढ़ौड ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में बच्चे शामिल थे। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की कार्यवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:- PUBG खेलते-खेलते ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, दोनों की हुई मौतयह भी पढ़ें:- PUBG खेलते-खेलते ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, दोनों की हुई मौत

बहराल, ऐसा पहली बार नहीं है कि पबजी की वजह से ऐसी कोई घटना हुई है। पिछले कुछ महीनों में दर्जनों मामले ऐसे आएं हैं जिसमें पबजी का बुरा असर दिख रहा है। पबजी की वजह से कहीं बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं तो कहीं बच्चे पानी की जगह पबजी के नशे में एसिड ही पी रहे हैं। ऐसे में इस बात को समझना काफी जरूरी है कि पबजी हमारे बच्चों की मानसिक स्थिति के लिए कितना खराब है। पबजी जैसे जितने भी गेम हैं, उनसे बच्चों को दूर रखना काफी जरूरी है। गेम मेकर्स को यह समझना चाहिए कि किस गेम को कितने उम्र तक बच्चों के लिए बनाया जाए।

यह भी पढ़ें:- PUBG की वजह से अपने ही घर में की 50,000 रुपए की चोरीयह भी पढ़ें:- PUBG की वजह से अपने ही घर में की 50,000 रुपए की चोरी

इस गेम के जरिए नाबालिग बच्चोें को हर तरह के हथियारों की जानकारी, उन्हें उपयोग करने की जानकारी मिल रही है। जिससे उनकी मानसिक स्थिति गलत दिशा में प्रभावित हो रही है। इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों की जिंदगी जितनी सुविधाजनक हुई हैं, बच्चों और टीनऐजर्स के लिए उतनी ही खतरनाक भी साबित हुई है। इसके लिए सरकार और हर माता-पिता, अभिभावक को भी सोचने की जरूरत हैं कि वो अपने बच्चों पर हर हमेशा नजर रखें।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the Surajpur area of Chhattisgarh, there was some dispute between two boys while playing PBJ These two boys were playing pajji games simultaneously. During the game, there was a dispute between the two. Four other students present there supported a student and all of them beat up other students.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X