JIO गीगाफाइबर के लॉन्च होने से पहले ACT फाइबरनेट ने की टक्कर देने की तैयारी

|

यह कहना गलत नही होगा कि रिलायंस जियो ने अपना परचम फैला दिया है। देश की आधी जनसंख्या रिलायंस जियो से जुड़ी हुई है। जियो भी अपना मुकाम बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है। बता दें, जियो गीगा फाइबर को अगस्त में ब्रॉडबैंड मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। जियो गीगाफाइबर की बात की जाए तो कंपनी ने दावा किया है कि Jio GigaFiber अन्य कंपनियों की ब्रॉडबैंड सेवा से काफी अलग होगा और आपको एक नया अनुभव प्रदान करेगा।

JIO गीगाफाइबर के लॉन्च होने से पहले ACT फाइबरनेट ने की टक्कर देने की तैयारी

फाइबर टू द होम सर्विस

रिलायंस जियो के गीगाफाइबर में कंपनी ऑप्टिकल फाइबर के जरिए लोगों के घरों में ही सिस्टम इंस्टॉल करेगी। जिससे डेटा लॉस नहीं होगा और यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद मिलेगा। इसे कंपनी ने फाइबर टू द होम (FTTH) सर्विस का नाम दिया है। जाहिर सी बात है कि इसका असर बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा पर भी पड़ेगा। रिलायंस जियो गीगा फाइबर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। बता दें Jio GigaFiber को देशभर के 1100 शहरों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा उसी के साथ जियो गीगाफाइबर यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड से डाटा उपलब्ध कराएगी। इस सेवा को रजिस्ट्रेशन के आधार पर चालू किया जाएगा।

JIO गीगाफाइबर को ACT फाइबरनेट की टक्कर

वहीं जियो गीगाफाइबर को चुनौती देने के लिए बाकी ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनियां अपनी तैयारी में जुट चुकी है। उसी तरह इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ACT Fibernet ने भी अपने नए प्लान को लॉन्च करने की ठान ली है। ACT Fibernet में यूजर्स को 150Mbps की स्पीड के साथ 1.5 टीबी डाटा दिया जाएगा जिसकी कीमत 999 रुपये होगी।

क्या है ACT Fibernet का नया प्लान

नए प्लान के लिए यूजर्स को 1,499 रुपये का प्लान खरीदना होगा। जिसकी वैधता 12 महीने तक की होगी। प्लान को एक्टिव कराने के बाद 6 महीने अतिरिक्त फ्री सर्विस दी जाएगी। जिसके बाद प्लान की कीमत 999 रुपये हो जाएगी। प्लान में यूजर्स को 150Mbps की स्पीड पर 1.5 टीबी यानी 1500 जीबी डाटा दिया जाएगा। बता दें, ACT Fibernet प्लान को चेन्नई के लिए शुरू किया गया है। वहीं कंपनी ने अपनी डाटा स्पीड को भी बढ़ाया है। जिसमें 1050 रुपये के प्लान की स्पीड को बढ़ाकर 100Mbps कर दिया है। बता दें इस प्लान में पहले 75Mbps की स्पीड दी जाती थी।

बीएसएनएल भी दौड़ में शामिल

बीएसएनएल ने भी अपने आपको आगे रखने के लिए अपने FTTH प्लान्स में बदलाव किए हैं। जिसमें कंपनी उसी कीमत में ज्यादा FUP डेटा उपलब्ध करा रही है। साथ ही कंपनी अपने 4 फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स में ज्यादा डेटा उपलब्ध करा रही है। जिसमें बीएसएनएल Fibro Combo ULD 3999 रुपए के प्लान में 300GB की जगह 500GB डाटा प्रति महीने 50Mbps की स्पीड के साथ दे रही है। वहीं, बीएसएनएल 5999 रुपए के प्लान में 60Mbps स्पीड पर 1000GB डेटा उपलब्ध करा रही है।

Fibro Combo ULD के 9999 रुपये वाले प्लान में बीएसएनएल द्वारा यूजर्स को 80Mbps की स्पीड पर 2TB डाटा प्रति महीने दिया जा रहा है। बता दें, इसमें पहले 50Mbps की स्पीड पर 600GB डेटा दिया जाता था। Fibro Combo ULD के तहत 16999 रुपये वाले प्लान के चलते यूजर्स को 100Mbps की स्पीड पर 3TB डाटा प्रति महीने दिया जा रहा है। इससे पहले 100Mbps की स्पीड पर 800GB डाटा दिया जाता था। अब इंतजार जियो के गीगा फाइबर लॉन्च होने का है। देखना भी जरूरी होगा कि लोगों को यह कितना पसंद आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio Giga Fiber is being launched in the broadband market in August. This will allow users to enjoy high-speed internet. Act Fibernet has also decided to launch its new plan. At ACT Fibernet, users will be given 1.5 TB data with a speed of 150Mbps, which will cost Rs 999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X