1500 रुपए में खऱीदना चाहते हैं 4जी सपोर्ट फीचर फोन, ये हैं बेस्ट 5 ऑप्शन

By Neha
|

आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो फोन की बैटरी से अक्सर परेशान रहते होंगे। अगर स्मार्टफोन के साथ अपने लिए फीचर फोन लेने का सोच रहे हैं, तो आपके पास स्मार्टफोन मार्केट में इस समय कई ऑप्शन मौजूद हैं। सबसे पहले रिलायंस जियो ने स्मार्टफोन मार्केट में 4जी सपोर्ट के साथ फीचर फोन पेश किया था। इसके बाद भारतीय एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन अपने फी स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं।

1500 रुपए में खऱीदना चाहते हैं 4जी सपोर्ट फीचर फोन, ये हैं बेस्ट 5 ऑप्शन

आपको बता दें कि 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ आने वाले इन स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 1500 रुपए है। यानी की इन्हें खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

ये भी देखें- Twitter की छोटी सी मिस्टेक का दो युवकों ने किया गजब इस्तेमाल

Airtel-Karbonn A40 Indian फोन के स्पेसिफिकेशन-

Airtel-Karbonn A40 Indian फोन के स्पेसिफिकेशन-

एयरटेल फोन के Karbonn A40 Indian एक 4जी स्मार्टफोन है। इस फोन में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 800*480 पिक्सल है। फोन में 1।3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी रोम भी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक किया जा सकता है। डूअल सिम सपोर्ट भी इस फोन में दिया गया है। यह एंड्रायड 7।0 नॉगट पर ओएस पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा भी फोन में दिया है।

JioPhone के स्पेसिफिकेशन-

JioPhone के स्पेसिफिकेशन-

इस फोन में आपको किसी फीचर फोन के जैसी ही 2।4 इंच की QVGA डिस्प्ले मिलेगी। हालांकि ये स्क्रीन काफी शार्प और ब्राइट होगी, जो यूजर्स को पसंद आएगी। यह 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह Jio सिनेमा, Jio टीवी और Jio म्यूजिक जैसे कुछ एप्स पहले से ही प्री-लोडेड हैं।

Micromax Bharat-2 Ultra फोन के स्पेसिफिकेशन-

Micromax Bharat-2 Ultra फोन के स्पेसिफिकेशन-

माइक्रोमैक्स का भारत 2 अल्ट्रा एंड्रायड 6।0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में क्वाड कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है, फोन में 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 2मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0।3मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

Celkon Smart 4G फोन के स्पेसिफिकेशन-

Celkon Smart 4G फोन के स्पेसिफिकेशन-

एयरटेल और मोबाइल फोन निर्माता Celkon की पार्टनरशिप के बाद एयरटेल ने अपना दूसरा 4G स्मार्टफोन Celkon Smart 4G पेश किया। इस फोन को इफेक्टिव 1,349 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है। इसमें 4-इंच टचस्क्रीन, डुअल सिम स्लोट्स और एफएम रेडियो दिया गया है। इस प्राइस रेंज में ये फोन भी आपके लिए एक स्मार्टफोन ऑप्शन हो सकता है।

Micromax Bharat 1 4G फोन के स्पेसिफिकेशन-

Micromax Bharat 1 4G फोन के स्पेसिफिकेशन-

माइक्रोमैक्स भारत 1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट है। इस फोन में 2000 mAh की बैटरी है, जो कि इस कीमत के फोन में कम देखने को मिलती है। इसके अलावा यह फोन भी 22 भाषाओँ के सपोर्ट के साथ आता है। मेड इन इंडिया भारत वन फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में एंटरटेनमेंट के लिहाज से भी कई ऑफर हैं। इसमें करीब 100 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा, कई गाने और वीडियो का भी एक्सेस शामिल होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,200 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best Dual SIM Mobiles Under 1500 rupees. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X