ये है बेस्‍ट पॉपअप कैमरा स्‍मार्टफोन, एक अपनी पसंद का चुन लीजिए

By Gizbot Bureau
|

स्‍मार्टफोन का स्‍वरूप पहले के मुकाबले काफी बदल चुका है, ये न सिर्फ अपनी डिज़ाइन के मामले में पहले से ज्‍यादा बेहतर हो चुके है बल्‍कि तकनीक में इसमें कई एडवांस बदलाव आ चुके हैं जैसे स्‍मार्टफोन में अब बीजल लेस स्‍क्रीन आम बात हो चुकी है वहीं नॉच डिस्‍प्‍ले भी अब कई स्‍मार्टफोन्‍स में देखने को मिल जाएगा। इसका वजह से स्‍क्रीन का व्‍यू पहले से बेहतर हो गया है। अगर देखा जाए तो फोन के कैमरे में जितनी तेजी से बदलाव आया है उतना फोन के किसी दूसरे फीचर में शायद ही देखने को मिला हो।

पढ़ें: Facebook लेकर आ रहा है Quiet Mode फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

जैसे पॉपअप सेल्‍फी कैमरा इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है, अगर आपका बजट थोड़ा ज्‍यादा है तो इस समय मार्केट में पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा के कई स्‍मार्टफोन आपको मिला जाएंगे आज हम इन्‍हीं में से कुछ चुनिंदा स्‍मार्टफोन आपके लिए लाए है जिन्‍हें अपनी च्‍वाइस के हिसाब से आप सलेक्‍ट कर सकते हैं।

Selfie camera phone

शुरुआत करते हैं वनप्‍लस के 7T Pro मैकलारेन एडिसन से ये स्‍पेशल एडीशन मॉडल अपने 16 मेगापिक्‍सल के पॉपअप सेल्‍फी कैमरा की वजह से काफी पसंद किया गया हालाकि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसके फीचर्स में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

वनप्‍लस  7T Pro

वनप्‍लस 7T Pro

वनप्‍लस 7टी प्रो में पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा के साथ बिना नॉच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है इसमें 16 मेगापिक्‍सल का सोनी IMX471 सेल्‍फी कैमरा लगा हुआ है जिसमें f/2.0 अपरचर दिया गया है।

जियो फेंसिंग क्‍या है और कैसे क्वारंटाइन से भागने वालों को पकड़ रही है सरकार ?जियो फेंसिंग क्‍या है और कैसे क्वारंटाइन से भागने वालों को पकड़ रही है सरकार ?

सैमसंग गैलेक्‍सी A80

सैमसंग गैलेक्‍सी A80

गैलेक्‍सी ए 80 सीरीज़ के कंपनी का ये पहला 48 मेगापिक्‍सल कैमरे वाला स्‍मार्टफोन है इसमें ट्रिपल कैमरा लगे हुए है जिन्‍हे घुमा कर सेल्‍फी कैमरे की तरह यूज़ कर सकते हैं। फोन में 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 8 जीबी रैम दी गई है भारत में इसकी कीमत 41,999 रु है।

ओप्‍पो K3

ओप्‍पो K3

ओप्‍पो के 3 में 6.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ ही इसमें नॉच न होने की वजह से फुल स्‍क्रीन व्‍यू मिलता है लेकिन नॉच की जगह 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है जो पॉप-अप मॉड्यूल के अंदर आता है। इसमें स्‍नैपड्रैगन 710, 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।

Xiaomi Redmi K20 Pro

Xiaomi Redmi K20 Pro

शाओमी के सबसे पॉवरफुल और एडवांस स्‍मार्टफोन के 20 प्रो में ढेरों फीचर दिए गए हैं जिसमें 20 मेगापिक्‍सल का पॉपअप सेल्‍फी कैमरा लगा हुआ है साथ में f/2.2 अपरचर दिया गया है। Redmi K20 Pro www.mi.com से 26,999 ₹ में खरीदा जा सकता है।

वीवो V15 Pro

वीवो V15 Pro

वीवो का V15 Pro में उन स्‍मार्टफोन्‍स में शामिल है जिसमें पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। 32 मेगापिक्‍सल पॉप-अप कैमरे के साथ इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटनल मैमोरी दी गई है। इसके रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 48-MP + 8-MP + 5-MP का कैमरा सेटअप मिलता है। वीवो वी 15 प्रो 19,500 के करीब ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

वीवो नेक्‍स

वीवो नेक्‍स

वीवो नेक्‍स का सबसे हाइलाइटेड फीचर है इन डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इसमें अल्‍ट्राव्‍यू डिस्‍प्‍ले दिया गया है साथ ही 8 मेगापिक्‍स्‍ल का पॉपअप सेल्‍फी कैमरा मिलता है। रियर कैमरे की बात करें तो 12+5 मेगापिक्‍सल का सोनी IMX363 सेंसर लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
While there are pop-up camera smartphones across price points, the premium market segment has many such devices. And, here we have curated a list of best premium smartphones in the Indian market featuring a pop-up selfie camera sensor.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X