Facebook लेकर आ रहा है Quiet Mode फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

By Gizbot Bureau
|

लॉकडाउन के चलते इस समय सभी लोग अपने घरों में आराम कर रहे हैं तो कुछ घर से ही ऑफिस का काम करने में लगे हुए है। कुछ ऐसे में जो सोशल मीडिया के दुनिया में दिन भर खोए रहते हैं। अगर आप भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में पूरा दिन निकाल देते हैं तो ये खबर आपके काम की है फेसबुक ने एक नया Quiet Mode नाम का फीचर पेश किया है जिसकी मदद से फेसबुक में आने वाले पुश नोटिफिकेशन को कंट्रोल किया जा सकता है। चलिए बात करते है फेसबुक Quiet Mode के बारे में और जानते हैं इसे कैसे यूज़ कर सकते हैं।

 
Facebook लेकर आ रहा है Quiet Mode फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

फेसबुक पर अगर आप नोटिफिकेशन से परेशान रहते हैं तो इसे रोकने के लिए क्‍विट मोड का यूज़ कर सकते हैं ये न सिर्फ आपको नोटिफिकेशन कंट्रोल करने का ऑप्‍शन देगा बल्‍कि पूरे दिन आप कितना फेसबुक में रहते है इसकी जानकारी भी देगा। हालाकि ये फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा अगर आप आइफोन यूज़ करते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

 

पढ़ें: इमरजेंसी कंडीशन के लिए लॉक स्क्रीन पर क्या और कैसे सेट करें...?

Quiet Mode में आप टाइम भी सेट कर सकते है इससे आप एक निधार्रित समय तक फेसबुक में अपना समय दे सकेंगे फेसबुक के हेड ऑफ हेल्‍थ Kang Xing Jin के अनुसार Quiet Mode से ज्‍यादातर पुश नोटिफिकेशन को बंद किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The social media giant has positioned this feature rollout across its response efforts to the COVID-19 crisis and has bundled Facebook app's Your Time on Facebook digital well-being suite.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X