boAt Xtend टॉक स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, कीमत भी कम

|

boAt ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. स्मार्टवॉच में फीचर्स की बात करे तो ब्लूटूथ कॉलिंग, एलेक्सा के लिए सपोर्ट, IP68 रेटिंग दिए गए हैं. बता दें कि इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. वहीं इस बजट स्मार्टवॉच में आपको 2.5D कर्व्ड स्क्रीन मिलती है, जिसकी कीमत 3,000 रुपये से भी कम है.

boAt Xtend टॉक स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, कीम

कीमत

BoAt Xtend Talk की शुरुआती कीमत बता दें तो यह आप को 2,999 रुपये है. इसे आप Amazon और Flipkart के आलावा आप इसे अन्य पोर्टल्स के जरिए खरीद सकते हैं.

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस

बता दें कि इस BoAt स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर और VO2 मैक्स मॉनिटर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. वहीं यह स्मार्टवॉच स्टेप्स, कैलोरी आदि को ट्रैक करने में सक्षम होगी.

इस डिवाइस में 60+ sports mode के साथ आती है. इसके अलावा आपको ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन फीचर भी मिलता है. वहीं कंपनी दावा कर रही है कि यूजर्स को सामान्य इस्तेमाल के साथ 10 दिन और ब्लूटूथ कॉलिंग इनेबल्ड के साथ 2 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : ये iPhone आपको बना सकता है रातों रात लखपति, बस करना होगा ये काम

Xtend टॉक वॉच में IP68 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का यह भी दावा है कि वॉच में 150 से अधिक वॉच फेस का सपोर्ट है. इसमें 300mAh की बैटरी और 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो एचडी रिज़ॉल्यूशन पर काम करता है.

boAt Xtend टॉक स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, कीम

वैसे आप की जानकारी के लिए बता दें कि boAt अपने smartwatch को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. वहीं भारत के लोगों को boAt के सारे प्रोडक्ट पसंद आते है. इसके साथ ही boAt के प्रोडक्ट किफायती बजट में मिल जाता है. इससे पहले भी boAt ने अपने कई smartwatch लॉन्च किया हैं.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
If you tell the starting price of BoAt Xtend Talk, then it is Rs 2,999 for you. Apart from Amazon and Flipkart, you can buy it through other portals.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X