WhatsApp में आएगा इंस्टाग्राम वाला फीचर, जानिए उससे क्या नया होगा

|

व्हाट्सऐप कंपनी अब अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ने की व्यवस्था कर रही है। इस फीचर का नाम Boomerang है। हालांकि कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और यह डेवलेपमेंट स्टेज में है। इस फीचर का काम पूरा होने के बाद कंपनी सबसे पहले इस फीचर को आईफोन के लिए उपलब्ध कराएगी। उसके बाद कंपनी अपने इस फीचर को एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध कराएगी।

WhatsApp में आएगा इंस्टाग्राम वाला फीचर, जानिए उससे क्या नया होगा

Boomerang नाम के इस फीचर के बारे में हम आपको बता दें कि इस फीचर को सोशल मीडिय की पॉपुलर साइट इंस्टाग्राम में शामिल किया गया था। इस फीचर की मदद से यूज़र्स 6 सेकेंड के लूप में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट या वीडियो स्टोरी डाल सकते हैं।

व्हाट्सऐप में आएगा एक नया फीचर

अब इस फीचर को व्हाट्सऐप में भी लाने की तैयारी है। इस फीचर के शामिल होने के बाद व्हाट्सऐप यूज़र्स भी इंस्टग्राम की ही तरह लूप में वीडियो बनाकर अपने स्टोरी या स्टेट्स में लगा सकेंगे। इसके अलावा वो अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट को वीडियो सेंट भी कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- पबजी वालों के लिए स्पेशल टिप्स, गेम खेलते वक्त कोई भी नहीं कर पाएगा डिस्टर्बयह भी पढ़ें:- पबजी वालों के लिए स्पेशल टिप्स, गेम खेलते वक्त कोई भी नहीं कर पाएगा डिस्टर्ब

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल व्हाट्सऐप का यह नया फीचर वीडियो पैनल पर मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के आने के बाद लोग व्हाट्सऐप यूज़र्स 7-7 सेकेंड की लूप में वीडियो बना सकेंगे। आपको बता दें कि फिलहाल ये फीचर वीडियो को GIF में बदलने का काम करता है।

इंस्टाग्राम में पहले से मौजूद था फीचर

आपको बता दें कि फेसबुक ने साल 2015 में इंस्टाग्राम के लिए इस फीचर को लॉन्च किया था और साल 2016 से इस फीचर का यूज़ इंस्टाग्राम के यूज़र्स करने लगें थे। अब कंपनी इस फीचर को व्हाट्सऐप में भी लाने के लिए काम कर रही है। मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक इस फीचर को व्हाट्सऐप के आईफोन यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बनाया फ्री वाई-फाई ज़ोनयह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बनाया फ्री वाई-फाई ज़ोन

व्हाट्सऐप के आईफोन यूज़र्स के लिए इस फीचर को पेश करने के बाद जल्द ही कंपनी अपने इस फीचर को एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा व्हाट्सऐप जल्द ही भारत में सभी यूज़र्स के लिए अपनी पेमेंट सर्विस को भी शुरू कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The WhatsApp company is now making arrangements to add a new feature to its social media platform. The name of this feature is Boomerang. However, the company is currently working on this feature and is in the development stage. After the completion of this feature, the company will first make this feature available for the iPhone. After that the company will also make this feature available for the Android operating system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X