सिर्फ 1 फोल्डर को कर दें Delete, दोगुनी स्पीड से चलेगा Smartphone

|

अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो फोन में कई सारा डेटा मौजूद होगा। इसके बाद यूजर्स ब्राउजिंग करते हुए फोन में कई सारी चीजे, जैसी पिक्चर्स, वीडियो, ऑडियो gif फाइल आदि सेव कर लेते हैं। यूजर्स को इसका पता तब चलता है, जब उनका फोन स्लो होने लगता है।

इसकी मुख्य वजह होती है, फोन में स्टोरेज फुल हो जाना। जब फोन बार-बार हैंग करता है, तब आप फोन में फालतू वीडियो- पिक्चर्स और फाइल्स को एक-एक कर डिलीट करना शुरू करते हैं।

सिर्फ 1 फोल्डर को कर दें Delete, दोगुनी स्पीड से चलेगा Smartphone

बता दें कि फोन में किसी मेन फाइल की कई कैश फाइल बन जाती हैं, जो हिडन होती हैं। ऐसे में आप मेन फाइल को डिलीट कर देते हैं लेकिन कैश फाइल फोन में फिर भी बनी रहती है। इन्हें सर्च करके डिलीट करना मुश्किल होता है।

अगर आप अपने स्लो स्मार्टफोन से परेशान है और फोन को रफ्तार देना चाहते हैं, तो अपने फोन में Empty Folder Cleaner ऐप इंस्टॉल कर लें। ये एक एंड्रॉइड ऐप है, जो पूरी तरह फ्री है। इस ऐप को प्लेस्टोर पर 4.4 स्टार रेटिंग मिली है। इस ऐप के जरिए फोन की सभी फाइल को एक टैप पर डिलीट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में।

सिर्फ 1 फोल्डर को कर दें Delete, दोगुनी स्पीड से चलेगा Smartphone

इन प्लान में मिलता है रोज 2GB डेटा, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्टइन प्लान में मिलता है रोज 2GB डेटा, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट

फोन से एक टैप में फालतू डेटा डिलीट करने के लिए सबसे पहले Empty Folder Cleaner ऐप को डाउनलोड कर लें। इस ऐप को ओपन करते ही ऐसा इंटरफेस ओपन होगा। यहां डिलीट एम्प्टी फोल्डर पर टैप करें। इस पर टैप करते ही फोन की सभी गैरजरूरी फाइल डिलीट हो जाएंगी और स्मार्टफोन की स्पीड पहले से तेज हो जाएगी।

बता दें कि फोन के स्लो होने के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे ओएस अपडेट न होना और स्मार्टफोन में वायरस आ जाना। अगर आपको लगता है कि फोन के स्लो होने के पीछे ये वजह हो सकती है तो एक बार फोन में ओएस वर्जन चेक कर लें।

वहीं अगर फोन वायरस की चपैट में आ चुका है, तो फोन से गैर जरूरी गेम्स, वॉलपेपर, थ्रीडी इमेज जैसे ऐप डिलीट कर दें। अगर फिर भी फोन स्लो चल रहा है, तो हो सकता है कि आपके फोन में स्पेस से ज्यादा डेटा मौजूद हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone ka hang hona common bat hai. agar apka smartphone hang hota hai aur aap apne smartphon ki speed boost karna chahte hain to Empty Folder Cleaner app download kar le.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X