BSNL दे रहा तोहफा! 399 रुपये में 200GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और बहुत कुछ

|

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के इस प्लान को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत उपलब्ध कराया गया है. बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है और इसमें बंपर डेटा दिया जा रहा है.

 
BSNL दे रहा तोहफा! 399 रुपये में 200GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और बहुत कुछ

399 रुपये का प्लान

आपको बता दें कि 399 रुपये का BSNL प्लान एक ब्रॉडबैंड प्लान है. अगर आप Wi-Fi और Internet का जमकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए है. बीएसएनएल का यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है जो कम कीमत वाला प्लान लेना चाहते हैं. BSNL के इस प्लान में कंपनी 200GB डेटा दे रही है. इस प्लान में इंटरनेट डेटा 10mbps की स्पीड से खर्च किया जा सकता है.

 

एक महीने की वैलिडिटी

BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है. कंपनी इस प्लान में देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है. बीएसएनएल के प्लान की जानकारी कंपनी के राजस्थान ट्विटर (twitter) अकाउंट पर पोस्ट कर दी गई है.

आपको बता दें कि राजस्थान के ग्राहक व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर भी इस प्लान को खरीद सकते हैं. अगर आप राजस्थान में रहते हैं और बीएसएनएल का यह प्लान खरीदना चाहते हैं तो 9414024365 पर मैसेज कर सकते हैं.

BSNL दे रहा तोहफा! 399 रुपये में 200GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और बहुत कुछ

228 रुपये 239 BSNL prepaid plan

आपको बता दें कि जुलाई 2022 में BSNL ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे. बीएसएनएल के इन दोनों नए प्रीपेड प्लान्स की कीमत 228 रुपये और 239 रुपये है. इन दोनों प्लान्स को बीएसएनएल ने एक महीने की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था.

जरुर पढ़ें : Secret trick : मोबाइल डेटा खत्म होने के बाद Facebook से चला सकते हैं फ्री इंटरनेट, जाने कैसे

239 रुपये वाले BSNL prepaid plan

239 रुपये वाले BSNL prepaid plan में 10 रुपये का टॉकटाइम भी ऑफर किया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है. यानी ग्राहक देशभर में बिना कोई पैसे दिए Local, STD and voice calls कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में 2 जीबी डेटा मिलता है. ग्राहक हर दिन 100 SMS का भी फायदा ले सकते हैं. BSNL के इस प्लान में भी गेमिंग बेनिफिट्स का फायदा मिलता है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
The BSNL plan of Rs 399 is a broadband plan. If you want to use Wi-Fi and Internet fiercely, then this broadband plan is for you. This plan of BSNL has been specially launched for those customers who want to take a low cost plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X