BSNL ने सिर्फ इंटरनेट डेटा के लिए लॉन्च किया एक कमाल का प्लान

|

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और प्लान लेकर आई है। कंपनी ने अपने इस नए प्लान को 180 दिनों की वैधता के साथ पेश किया है, जो 200 जीबी डेटा पेश करता है। हालांकि यह प्लान कुछ सर्कल में ही लॉन्च किया गया है।

BSNL ने सिर्फ इंटरनेट डेटा के लिए लॉन्च किया एक कमाल का प्लान

BSNL का नया प्लान

बीएसएनएल के नए प्लान की बात करें तो यह प्लान डेटा की सुविधा तो देता है, लेकिन इसमें वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं है। खबर है कि कंपनी का यह 698 रुपये वाला प्रीपेड प्लान सीमित समय के लिए लाया गया है। इसे अगले महीने के मध्य में हटा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- BSNL ने MTNL से जुड़ने के बाद लॉन्च किए तीन नए प्लान्सयह भी पढ़ें:- BSNL ने MTNL से जुड़ने के बाद लॉन्च किए तीन नए प्लान्स

यह प्लान सिर्फ डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद है। प्लान को कंपनी की साइट पर लाइव कराया गया है। कंपनी ने अपने इस प्लान को अभी आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सर्कल में ही लाइव किया है। नए प्लान के बारे में जानकारी सबसे पहले टेलीकॉम टॉक द्वारा दी गई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 698 रुपये वाला BSNL Prepaid Plan सीमित समय के लिए लाइव है। खबर है कि यह 15 नवंबर को रद्द हो जाएगा।

BSNL और MTNL का विलय

BSNL ने हाल ही में चुनिंदा रिचार्ज पर मुंबई और दिल्ली सर्कल में भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग सेवा प्रदान करने का ऐलान किया था। बता दें, पहले बीएसएनएल दिल्ली और मुंबई में मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं देती थी, जिसकी खास वजह यह है कि यहां पर सरकारी कंपनी एमटीएनएल काम करती है।

हालांकि BSNL और MTNL के विलय के बाद से यूजर्स को काफी फायदा पहुंचने वाला है। वहीं, 429 रुपये, 485 रुपये और 666 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ बदलाव आया है, जिससे दिल्ली और मुंबई सर्कल में भी मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा ली जा सकती है।

स्मार्टफोन्स की दुनिया में आने वाली तमाम अपडेट्स और नए स्मार्टफोन्स के बारे में जानने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। इसके अलावा आप भी तमाम टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली सभी हलचल को भी आप हमारे वेबसाइट के जरिए जान सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी तमाम ख़बरों को अपने मोबाइल में पा सकते हैं। आप हमारे हेलो अकाउंट के जरिए भी जुड़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL company has brought another plan for its users. The company has introduced this new plan with a validity of 180 days, which offers 200 GB data. However, this plan has been launched in some circles only. It does not have voice calling and SMS facility.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X