ये कॉम्बो पैक करेगा Jio के 98 रुपए वाले प्लान की छुट्टी

|

रिलायंस जियो को काउंटर करने के लिए पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कॉम्बो पैक लॉन्च किया है। बीएसएनएल का ये कॉम्बो पैक 118 रुपए का है, जिसे कंपनी ने जियो के 98 रुपए के प्लान को टक्कर देते हुए पेश किया है।

बीएसएनएल का ये पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 1 जीबी डेटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, इंटरनेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल मिलेगा।

ये कॉम्बो पैक करेगा Jio के 98 रुपए वाले प्लान की छुट्टी

बीएसएनएल का 118 रुपए का कॉम्बो प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 1 जीबी डेटा 3जी स्पीड पर मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस रिचार्ज में मुंबई और दिल्ली में रोमिंग फ्री नहीं मिलेगी और इसके लिए यूजर्स को स्पेशल टैरिफ प्लान रिचार्ज कराना होगा।

साथ ही यूजर्स को बीएसएनएल की खास सर्विस PRBT (Personalised Ring Back Tone) का भी फायदा मिलेगा। इस सर्विस में यूजर्स अपनी पर्सनल रिंगबैक टोन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इस पैक का रिचार्ज कराते हुए ही डिफॉल्ट रिंगबैक टोन के रूप में इस बीएसएनएल की सिग्नेचर ट्यून सेट हो जाएगी। हालांकि बीएसएनएल का ये प्लान एसएमएस बैनेफिट के साथ नहीं आता है। ये प्लान फिलहाल चैन्नई, तमिलनाडू और कलकत्ता समेत अन्य सर्किल में मौजूद है।

1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

जियो का 98 रुपए का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को 2.1GB इंटरनेट डेटा 4जी स्पीड पर मिलेगा। डेटा की डेली लिमिट 0.15GB होगी, जिसके पूरा होने के बाद यूजर को 64Kbps स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर को 140 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सबस्क्रिप्शन मिलेगा। ये प्लान यूजर्स के लिए तब ज्यादा यूजफुल है, जब वर्तमान टैरिफ प्लान की डेटा लिमिट खत्म हो चुकी हो और आप वैलिडिटी डेट तक इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL launched its rs 118 combo pack with 28 days validity to Counter Jio's rs 98 tariff plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X