क्या जियो को टक्कर देगा 54GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

|

पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) एक बार फिर लॉन्ग वैलिडिटी वाले टैरिफ प्लान के साथ आई है। कंपनी ने इस बार 54 दिनों की वैलिडिटी के लिए कॉम्बो पैक पेश किया है, जो 54 जीबी डेटा के साथ आता है।

इस टैरिफ प्लान को कंपनी ने 349 रुपए में पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 54 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा।

क्या जियो को टक्कर देगा 54GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

कंपनी ने इस टैरिफ प्लान को रिलायंस जियो के 349 रुपए के टैरिफ प्लान को काउंटर करते हुए पेश किया है, जो 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

बीएसएनएल का 349 रुपए का प्लान-

बीएसएनएल का 349 रुपए का प्लान-

बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 349 रुपए खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को 54 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फ्री मिलेगी। इसके अलावा हर रोज 1 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। डेटा स्पीड की बात करें, तो बीएसएनएल फिलहाल केरल सर्किल में 4जी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड कर रहा है, इसीलिए इस प्लान में यूजर्स को 3जी स्पीड पर इंटरनेट डेटा मिलेगा।

जियो का 349 रुपए का प्लान-

जियो का 349 रुपए का प्लान-

बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना जियो के 349 रुपए के प्लान से की जाए, तो ये 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5GB डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है।

एयरटेल का 349 रुपए का प्लान-

एयरटेल का 349 रुपए का प्लान-

एयरटेल के 349 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें हर दिन 1.5जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलते हैं। एयरटेल के इस प्लान में कस्टमर्स को फ्री आउटगोइंग नोशनल रोमिंग और फ्री एसएमएस (हर दिन 100) मिलता है।

Jio इस प्लान पर फ्री दे रहा है 4G इंटरनेट डेटा Jio इस प्लान पर फ्री दे रहा है 4G इंटरनेट डेटा

वोडाफोन का 349 रुपए का प्लान-

वोडाफोन का 349 रुपए का प्लान-

इसी क्रम में वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 349 रुपए वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा 4G/3G नेटवर्क स्पीड पर मिलता है। इतना ही नहीं यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी।

 

3GB of 4G/3G

4GB रैम और 4000mAh की बैटरी, कीमत 11 हजार रु के अंदर
आइडिया का 349 रुपए का प्लान-

आइडिया का 349 रुपए का प्लान-

349 रुपए का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा 3जी/4जी स्पीड पर और कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। कुछ सर्किल में ये प्लान फिलहाल वैलिड नहीं है, लेकिन 357 रुपए का प्लान हर सर्किल में मौजूद है। डेटा के अलावा ये प्लान वॉयस कॉल फायदे के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल कर सकते हैं। इस लिमिट के क्रोस होने के बाद 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा सप्ताह में मिलने वाले 1000 मिनट्स की लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स से 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।

निर्णय-

निर्णय-

सभी कंपनियों के समान कीमत पर आने वाले टैरिफ प्लान से तुलना करने पर ये निष्कर्ष निकलता है कि बीएसएनएल के 349 रुपए के टैरिफ प्लान से ज्यादा फायदा जियो कंपनी का प्लान देता है, जो 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 4जी स्पीड पर इंटरनेट डेटा मिलता है और ये 1.5GB हर रोज मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को जियो ऐप पर भी वैलिडिटी पीरियड तक फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL has a pan-India Rs 349 prepaid plan that offers benefits for 54 days. This plan competes with Jio’s Rs 349 plan which comes with a validity of 70 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X