BSNL के ये 3 प्रीपेड प्लान्स हुए महंगे, जानें लेटेस्ट प्राइस और बेनेफिट्स

|

BSNL यानि बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने हाल ही में बिना कोई सूचना दिये तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए थे। लेकिन अब अचानक उन्होंने अपने 3 प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया हैं। हालांकि आपको बता दें कि BSNL के ये तीनों प्लान्स समान कीमत में अभी भी मिल रहे हैं लेकिन उनके बेनेफिट्स में बदलाव हुआ है और जिसके कारण अब वो थोड़े महंगे हो गए हैं। तो आइये बीएसएनएल द्वारा महंगे किए गए इन सभी तीनों प्लान्स के बारे में जानते हैं विस्तार से।

BSNL के ये 3 प्रीपेड प्लान्स हुए महंगे, जानें लेटेस्ट प्राइस और बेनेफि

BSNL के ये 3 प्रीपेड प्लान्स हुए महंगे

दरअसल भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड ने जिन प्रीपेड प्लान्स के बेनेफिट्स में बदलाव किया हैं वो 99 रुपए, 118 रुपए, और 319 रुपए में आते हैं , आइये विस्तार से जानते हैं।

BSNL का 99 रुपये का प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का 99 रुपये का प्रीपेड प्लान पहले 22 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता था। लेकिन अब वही प्लान 18 दिनों की सर्विस वैलिडिटी और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ मिलेगा। इस प्रकार यूजर्स को अब 4 दिन की कम वैलिडिटी मिलेगी, यानि थोड़ा महंगा हो गया है।

BSNL का 118 रुपये का प्रीपेड प्लान

वहीं बीएसएनएल के 118 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री पीआरबीटी सर्विस के साथ 26 दिनों वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब बीएसएनएल ने इस प्लान की चुपके से 20 दिनों की वैलिडिटी कर दी है। इसका मतलब है कि इस प्लान को इस्तेमाल करने की प्रतिदिन की लागत 4.53 रुपये से बढ़कर 5.9 रुपये हो गई है।

BSNL का 319 रुपये का प्रीपेड प्लान

तीसरा प्लान बीएसएनएल का 319 रुपये वाला है जो पहले 75 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 एसएमएस और 10GB एकमुश्त डेटा के साथ पेश किया जा रहा था। लेकिन अब इस प्लान की वैलिडिटी को घटाकर 65 दिन कर दिया गया है। इस प्रकार पहले यह प्रतिदिन 4.25 रुपये में आता था और अब बढ़कर 4.90 रुपये हो गया है।

BSNL के ये 3 प्रीपेड प्लान्स हुए महंगे, जानें लेटेस्ट प्राइस और बेनेफि

इस तरह अगर आप भी BSNL यानि बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के प्रीपेड यूजर हैं, तो अब आपको भी इन प्लान्स के साथ कम वैलिडिटी के साथ बाकी समान बेनेफिट्स मिलते रहेंगे, लेकिन वैलिडिटी सभी में कम कर दी गई है।

हाल ही पेश किया था BSNL ने 107 का प्रीपेड प्लान

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक 107 रुपए का प्रीपेड प्लान पेश किया था। इस प्लान को सब्सक्राइब करने के बाद आप इसमें मिलने वाली सुविधाओं का 24 दिनों तक लाभ उठा सकते है। यानी इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। आप मुंबई और दिल्ली में MTNL Network पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते है। साथ ही आपको बता दें कि इस प्लान में, आपको एक दिन में 250 मिनट मिलते है। इसके खत्म होने के बाद आपसे बेस प्लान टैरिफ के आधार पर शुल्क लिया जाएगा।

तो अगर आप भी बीएसएनएल से कोई सस्ता प्लान चाहते हैं, तो आप इस 107 रुपए के प्रीपेड प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं और 24 दिनों तक बेनेफिट्स का आनंद ले सकते हैं।

अगर BSNL के अन्य आर्टिकल्स पढ़ना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं और अगर Telecom से जुड़ी कोई और खबर जानना चाहते हैं, तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL recently introduced three new prepaid plans without any notice. But now suddenly he has made his 3 prepaid plans expensive. These three plans of BSNL are still available at the same price but their benefits have changed and due to this they have become a bit expensive now.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X