Oreo में सामने आया बग, एंड्रॉइड अपडेट से पहले जान लें ये

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रॉइड ओरियो अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जिन स्मार्टफोन को अपग्रेड नहीं मिला है, वो यूजर्स इसका इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया कि एंड्रॉइड ओरियो में बग मिला है। ये बग यूजर्स के इंटरनेट कनेक्शन के जरिए मोबाइल डेटा को बर्बाद कर रहा है। यूजर्स को इसका पता तब चला जब उनका इंटरनेट कनेक्शन बिल सामने आया।

Oreo में सामने आया बग, एंड्रॉइड अपडेट से पहले जान लें ये

Softpedia states की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड ओरियो में बग डिवाइस के वाईफाई कनेक्शन पर भी इंटरनेट डेटा यूज करने के कुछ मामले सामने आए हैं। यूजर्स ने बताया कि उन्हें तब इस बारे में पता चला जब उनका मोबाइल इंटरनेट बिल आया।

पढ़ें- 4G के बाद इंडिया में 5G की दस्तक, BSNL करेगी शुरुआत

यूजर्स ने बताया कि एंड्रॉइड अपग्रेड करने के बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। दरअसल यूजर्स जब अपना अपना स्मार्टफोन वाईफाई से कनेक्ट करते हैं, तब बग इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर देता है और यूजर्स का सारा डेटा पर चपत लग जाती है।

पढ़ें- बच्‍चों को फोन देने से पहले उसमें कर लें ये सेटिंग

बता दें कि गूगल पिछले काफी समय से बग की परेशानी से निबटने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए गूगल ने सभी एंड्रॉइड में एक ऐप प्री इंस्टॉल करने का प्रस्ताव भी भेजा है, जिसके जरिए यूजर्स ऐप के जरिए आने वाले रैनसमवेयर से सुरक्षित रह सकेंगे। फिलहाल एंड्रॉइड ओरियो से जब तक ये बग पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है, यूजर्स फोन की सेटिंग में जाकर mobile data always activ को ऑफ रख कर इससे बच सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Android Oreo’s first bug shows up, drains mobile data in WiFi connections. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X