कैनन ने लांच किया सबसे सस्‍ता डीएसएलआर कैमरा ईओएस 1200 डी

|

कैनन इंडिया ने अपनी ईओएस रेंज में कम कीमत का नया डीएसएलआर ईओएस 1200 लांच किया है जो शुरुआती फोटोग्राफरों के काफी अच्‍छा है। इंट्री लेवल के डीएसएलआर रेंज के तहत लांच किए गए नए ईओएस 1200 डी में डिजिक 4 इमेज प्रोसेसर दिया गया है साथ में 18 मेगापिक्‍सल का एपीएस सी सीएमओएस सेंसर लगा हुआ है जो र्शाप डीटेल के साथ ब्‍लर बैकग्राउंड बेहतर तरीके से खींच सकता है। इसके अलावा कैमरे में क्रिएटिव फिल्‍टर और निकॉन की तरह फीचर गाइड दी गई है।

पढ़ें: फोन में फोटो एडिट करने की बेस्‍ट फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशन

कैनन के अनुसार 1200डी में 9 प्‍वाइंट ऑटो फोकस सिस्‍टम दिया गया है जो हॉरिजॉंटल और वर्टिकल दोनों एंगल से बेहतर तस्‍वीरें खींच सकता है। कैमरा में लगा डिजिक 4 प्रोसेसर फास्‍ट शटर स्‍पीड में 3 फ्रेंम पर सेकेंड की दर से क्‍लियर पिक्‍चर खींच सकते हैं। कैमरे में 18 मेगापिक्‍सल का सपोर्ट दिया गया है साथ इसमें 6,400 तक आईएसओ रेंज दी गई है जिसे 12,800 तक एक्‍पेंड किया जा सकता है।

पढ़ें: ट्विटर पर लता के बाद अब आशा पारेख के निधन की खबर

वीडियो रिकार्डिंग
ईओएस 1200 डी में फुल एचडी 30 फ्रेंम पर सेकेंड वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है।

कीमत
आईओएस 1200 डी कैमरे की बॉडी की कीमत 30,995 है, अगर आप इसके साथ 18-55 IS II लेंस लेते हैं तो आपको ये 34,995 में मिलेगा। वहीं इसका कॉमों प्राइज 39,995 रुपए है जिसमें 18-55 IS II लेंस और 55-250 IS II लेंस भी शामिल हैं।

Image sensor or processor

Image sensor or processor

कैमरे में डिजिक 4 इमेज़ सेंसर और 18.0 मेगापिक्‍सल का सपोर्ट दिया गया है जिसमें मैन्‍युअल और डस्‍ट डिजिट डेटा सपोर्ट दिया गया है।

Shutter speed

Shutter speed

कैमरे में 30-1/4000 सेकेंड शटर स्‍पीड दी गई है इसके अलावा अलग अलग सीन्‍स के हिसाब से कई शूटिंग मोड भी दिए गए है।

White balance
 

White balance

कैमरे में ऑटो व्‍हाइट बैलेंस, शैडी, क्‍लाउडी, टंगस्‍टन, फ्लोरोसेंट, फ्लैश के अलावा कई बैलेंस ऑप्‍शन दिए गए हैं।

Price

Price

आईओएस 1200 डी कैमरे की बॉडी की कीमत 30,995 है, अगर आप इसके साथ 18-55 IS II लेंस लेते हैं तो आपको ये 34,995 में मिलेगा। वहीं इसका कॉमों प्राइज 39,995 रुपए है जिसमें 18-55 IS II लेंस और 55-250 IS II लेंस भी शामिल हैं।

Video recording

Video recording

ईओएस 1200 डी में फुल एचडी 30 फ्रेंम पर सेकेंड वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है।

Focus

Focus

कैनन के अनुसार 1200डी में 9 प्‍वाइंट ऑटो फोकस सिस्‍टम दिया गया है जो हॉरिजॉंटल और वर्टिकल दोनों एंगल से बेहतर तस्‍वीरें खींच सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X