अब खुश हो जाइए, ये है 2017 के सबसे सस्ते टैरिफ प्लान !

जून 2017 के बेस्ट टैरिफ प्लान जिसमें आपको कम कीमत में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगा।

By Neha
|

इस समय भारत में टेलीकॉम कंपनियों के बीच दौर से गुज रही हैं। जहां एक कंपनी कोई नया प्लान लॉन्च करती है, तो वहीं दूसरी कंपनी तुरंत और ज्यादा सस्ते कॉलिंग और इंटरनेट प्लान का ऐलान कर देती है। खैर, जो भी हो, लेकिन इस पूरे प्रतिस्पर्था वाले दौर में आम यूजर्स का भला हो रहा है। आज हम आपको 2017 के जून महीने के सबसे सस्ते टैरिफ प्लान बता रहे हैं।

अब खुश हो जाइए, ये है 2017 के सबसे सस्ते टैरिफ प्लान !

पढ़ें- आखिर गूगल ने क्यों बैन किया पूनम पांडेय का ऐप, ये है वजह !

एयरटेल 244 प्लान-

एयरटेल 244 प्लान-

एयरटेल 4G सिम यूजर्स को 1 जीबी डेटा हर दिन दे रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड एयरटेल-टू-एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल फ्री मिलेगे। ये ऑफर 70 दिन के लिए होगा जिसमें यूजर्स को 70 जीबी डेटा मिलेगा।
एयरटेल का दूसरा प्लान 345 रुपये में हर दिन 1 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का है। इसमें कस्टमर को 500एमबी डेटा दिन में और 500 एमबी डेटा रात में मिलेगा। इसकी वैलिडीटी 28 दिनों के लिए है।

रिलायंस जियो प्लान-

रिलायंस जियो प्लान-

रिलायंस जियो ने जियो समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने के बाद अपने यूजर्स को धन धना धन ऑफर देने का ऐलान किया है। इस ऑफर में 309 रुपये में कंपनी हर दिन 1 जीबी डेटा दे रही है, ये प्लान 84 दिन के लिए होगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यानी आपको 309 रुपये में 84 जीबी डेटा मिलेगा।

वोडाफोन 346 रुपये ऑफर-

वोडाफोन 346 रुपये ऑफर-

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के नए टैरिफ प्लान में यूजर्स को 346 महीने की दर पर 1GB 4G डेटा/हर दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसकी वैद्यता 28 दिनों के लिए होगी।

आईडिया सेल्यूलर का 346 रु. प्लान-

आईडिया सेल्यूलर का 346 रु. प्लान-

आईडिया सेल्युलर ने सस्ती कीमत के साथ डेटा टैरिफ पैक का ऐलान किया है, जिसमें 345 रुपये की कीमत में 14GB 4G डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी। इस प्लान में हर दिन के लिए डेटा लिमिट दी गई है। इसके तहत यूजर 500MB/हर दिन डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
There are lots of tariff plans in all telecom companies but everyday new plans announce by every company. now here is the list of cheapest tariff plan of 2017.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X