अब इंडिया पर है चाइनीज सर्च इंजन बाईडू की नजर

बाकी देशों की तरह इंडिया में भी गूगल ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है।

By Neha
|

गूगल दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है। करीब 90 परसेंट इंटरनेट यूजर्स गूगल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चाइना में गूगल न के बराबर है यानी करीब एक परसेंट। चीन का अपना सर्च इंजन है, बाईडू नाम का। चीनी इंटरनेट यूजर्स बाईडू सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं। चाइनीज सरकार गूगल पर काफी नियंत्रण रखती है और यूजर्स वही देख पाते हैं, जो सरकार उन्हें दिखाना चाहती है।

पढ़ें- चीन ने बंद किया पॉपुलर लेस्बियन डेटिंग ऐप, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

अब इंडिया पर है चाइनीज सर्च इंजन बाईडू की नजर

दुनियाभर में गूगल के बाद Baidu ही सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है। 2000 में शुरू हुआ बाईडू आज NASDAQ में लिस्टेड है। 17 सालों में बाईडू ने काफी तरक्की की है और अब चाइनीज सर्च इंजन प्रोवाइडर की नजर अब भारत पर भी है। चाइना ने सितंबर 2015 में गुड़गांव में अपना ऑफिस खोला है। कंपनी यहां से प्रोडक्ट सपोर्ट, सेल, बिजनेस सपोर्ट के अलावा लोकल पार्टनरशिप के लिए मौके तलाश रही है। कंपनी का इरादा डोमेस्टिक इंडियन मार्केट के हिसाब से सर्विस ऐप तैयार करना है।

पढ़े- इस मामले में ट्रंप भी हैं मोदी से पीछे !

अब इंडिया पर है चाइनीज सर्च इंजन बाईडू की नजर

बाईडू की तीन ऐप्स इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हुई हैं। इनमें डीयू बैट्री सेवर, स्पीडबूस्टर के 80 लाख मंथली यूजर्स हैं, जबकि फाइल एक्सप्लोरर के एक करोड़ यूजर्स हैं। बाईडू के इंडियन कंट्री हेड टिम यांग के अनुसार, इंडियन यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 20 ऐप में ज्यादातर चाईना के और बाईडू की पार्टनरशिप वाले ऐप हैं। उनके लिए इंडियन मार्केट में काफी अच्छा स्कोप है।

पढ़ें- दिनभर करते हैं गूगल सर्च, लेकिन गूगल ही क्यों ? नहीं जानते तो ये पढ़िए

अब इंडिया पर है चाइनीज सर्च इंजन बाईडू की नजर

बाईडू फिलहाल इंडिया में ऐप के जरिए अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनी लगातार अपनी सर्विस पर काम कर रही है। सितंबर 2016 में बाईडू के करीब 660 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स थे, जो 2015 की तुलना में तीन परसेंट ज्यादा हैं। मतलब ये कहा जा सकता है कि बाईडू लगातार इंडिया में मौके तलाश रही है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
chinese search engine baidu seeking opportunity in india. Baidu has started a office in india and introduced four of its international mobile products.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X