चीन ने बंद किया पॉपुलर लेस्बियन डेटिंग ऐप, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

चाइना में इस तरह के ऐप और साइट के अलावा गूगल, फेसबुक और जीमेल जैसी सर्विस को भी बंद किया जा चुका है।

By Neha
|

चीन ने हाल ही में कई यूजर्स को हर्ट करते हुए पॉपुलर लेस्बियन डेटिंग ऐप बंद कर दिया। इस ऐप को वेबसाइट और मेन सोशल मीडिया अकाउंट से भी रिमूव कर दिया गया है। 2012 में चाइना में आया रेला (RELA) ऐप यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था और इसके करीब पांच मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स थे।

पढ़ें- इस मामले में ट्रंप भी हैं मोदी से पीछे !

चीन ने बंद किया पॉपुलर लेस्बियन डेटिंग ऐप, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

यूजर्स को इस ऐप के बंद होने के बारे में तब पता चला जब इसकी साइट और ऐप को एक्सेस नहीं हो पा रही थी। रेला ऐप की तरफ से कहा गया है कि इस ऐप को जरूरी एडजस्टमेंट के तहत अस्थायी रूप से बंद किया गया है। हालांकि ये ऐप दोबारा कब एक्टिव हो सकेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पढ़ें- दिनभर करते हैं गूगल सर्च, लेकिन गूगल ही क्यों ? नहीं जानते तो ये पढ़िए

चीन ने बंद किया पॉपुलर लेस्बियन डेटिंग ऐप, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

रेला ऐप के अचानक बंद होने के बाद से लोग काफी हर्ट हैं। एक यूजर ने Weibo पर लिखा, "ये हम लेस्बियन के साथ भेदभाव है।" एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐप का इस तरह से बंद होना उन्हें देश से निकालने जैसा है। रेला ऐप को क्यों बंद किया गया है, फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।

पढ़ें- कैशबैक ऑफर के साथ खरीदें वनप्लस 3टी, 4 जून तक है ऑफर

बता दें कि चाइना में ये पहला मामला नहीं है, जब इस तरह कोई सेम सेक्स डेटिंग ऐप बंद किया गया हो। इसके पहले एक गे डेटिंग ऐप ZANK भी बंद किया जा चुका है। हालांकि चीनी कंपनियों में भी इस तरह के डेटिंग ऐप का बिजनेस काफी अच्छा है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A popular Chinese dating app for lesbians has been shut down along with its website and main social media account. It was not immediately clear why Rela has been shut down.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X