Club Factory ऐप को भारत में सबसे ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

|

Club Factory नाम का एक शॉपिंग ऐप सितंबर के महीने में गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला ऐप बन गया है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक यूनिक ऐप से इन आंकड़ों को लिया गया है। मोबाइल एप इंटेलिजेंस कंपनी सेंसर टॉवर के मुताबिक इस ऐप को सितंबर के महीने में 1.38 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया है।

Club Factory ऐप को भारत में सबसे ज्यादा बार किया गया डाउनलोड

भारत का लोकप्रिय ऐप

भारत में इस ऐप को इनती बार और सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल करने पर क्लब फैक्ट्री के फाउंडर और सीईओ विंसेंट लोऊ ने एक बयान में कहा, भारत में क्लब फैक्ट्री को तेजी से अपनाने की वजह से हमारी कंपनी विश्वभर में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया है। इसके बाद क्लब फैक्ट्री के फाउंडर ने कहा कि इस बार वो क्लब फैक्ट्री की सेल में भी काफी वृद्धि देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली सेल के दौरान भारतीय यूज़र्स उनके प्लेटफॉर्म से खरीदारी भी ज्यादा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- अमेज़न ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल: 1,000 रुपए से भी कम में 32MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- अमेज़न ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल: 1,000 रुपए से भी कम में 32MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

क्लब फैक्ट्री के फाउंडर और सीईओ विंसेंट लोऊ ने आगे कहा कि हमने अपने प्लेटफॉर्म से कमीशन वाली समस्या को बिल्कुल खत्म कर दिया है। इससे विक्रेताओं को कोई कमीशन देने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि क्लब फैक्ट्री ग्राहकों को एक आदर्श बाजार प्रदान करती है, जहां खरीददार और विक्रेता दोनों को फायदा होता है।

फैशनेबल आइटम्स के लिए लोकप्रिय

आपने क्लब फैक्ट्री के बारे में तो सुना ही होगा या नहीं तो सोशल मीडिया पर कहीं ना कहीं देखा तो जरूर होगा। क्लब फैक्ट्री एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है। इसमें ज्यादातर फैशन वाले सामान मिलते हैं। इन फैशनेबल सामान में कपड़ों से लेकर सभी घरेलू सामान मिलते हैं। इन घरेलू सामान में घर का सभी सामान जैसे बिजली का सामान, लिविंग रूम का सामान, बच्चों के खेलने का सामान, खेलने का सामान, फिटनेस का सामान जैसे कई प्रॉडक्ट मिलते हैं।

इस वक्त क्लब फैक्ट्री भारत में चल रहे दिवाली फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को हर सामान में ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने अपने कई प्रॉडक्ट्स पर दिवाली के मौके पर कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। अब सबसे ज्यादा डाउनलोड करने की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी अपने ग्राहकों को और भी ज्यादा खुश करना चाहेगी और पहले से भी ज्यादा आकर्षित ऑफर्स और डिस्काउंट देना शुरू करेगी ताकि उनके यूज़र्स की संख्या बढ़ सकें।

 
Best Mobiles in India

English summary
A shopping app named Club Factory has become the most downloaded app on the Google Play Store in the month of September. According to media reports, these figures have been taken from the unique app. According to mobile app intelligence company Sensor Tower, this app has been installed 1.38 crore times in the month of September.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X