ये wifi से लेस भारत का दूसरा 'हार्इ टेक' गांव

|

जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की मुहिम के अंतर्गत गांवों को इंटरनेट से जोड़ने की पहल रंग लाने लगी है तो दूसरी ओर गूगल एवं फेसबुक आदि द्वारा भी मुफ्त इंटरनेट सुविधा देने की बात जा रही है।

पढ़ें: 24 दिन का बैटरी बैकअप और 13mp कैमरा, कीमत 10,250 रुपए

ऐसे में यदि हम आपसे कहे कि इरावीपेरूर (केरल ) देश का पहला हाइटैक गांव बन गया हैं जहां ग्राम पंचायत द्वारा लोगों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा दी गई है। ‘आएसओ सर्टिफाइड' ग्राम पंचायत वाले टेक ग्रीन विलेज इरावीपेरूर ग्राम पंचायत को नेशनल अवार्ड, बायोडायवर्सिटी कन्सर्वेशन अवार्ड, सेनिटेशन अवार्ड व पेन एंड पेल्लिएटिव अवार्ड मिल चुके हैं।

पढ़ें: मां बनने का सही वक्त बताएगा यह ईयरफोन!

ये wifi से लेस भारत का दूसरा 'हार्इ टेक' गांव

द हिंदू में छपे समाचार की माने तो एन राजीव (अध्यक्ष, इरावीपेरूर ग्राम पंचायत) ने बताया कि पंचायत के एक किलोमीटर की परिधि मुफ्त वाई-फाई सुविधा से लैस है। पंचायत द्वारा कोझिमाला के पंचायत कार्यालय, वल्लमकुुलम के ग्राम विज्ञान केंद्र, ओथेरा के प्राथमिक चिकित्सालय, नन्नूर की आयुर्वेद औषालय व इराविपेरूर के चिल्ड्रन पार्क में वाई-फाई हाॅटस्पाॅट लगाए गए हैं। जल्द ही इन स्थानों के पास के सब ग्राम पंचायतों में मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा।

जब 100 एमबी डाटा इस्तेमाल हो चुका होगा तब कनेक्शन स्वयं ही बंद हो जाएगा। इसके दस मिनट बाद इसको पुनः चालू किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इंडियन एक्सप्रैस में प्रकाशित एक रिपोर्ट बताती है कि कि मुफ्त इंटरनेट के इस प्रोजेक्ट पर कुल 4,17,000 रुपए का खर्च आया है।

इसमें से ग्राम पंचायत ने 3 लाख रुपए अपने स्तर पर इकट्ठे किए हैं। मुफ्त इंटरनेट यूज करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने मोबाइल द्वारा त्रिकारिपुर ग्राम पंचायत की वेबसाइट पर लाॅग इन करना होगा। फिर पासवर्ड भेजा जाएगा। इसका उपयोग करके मुफ्त इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Dhudike, the birth place of Lala Lajpat Rai, on Thursday became the first village in the state to have a free WiFi facility

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X