ईबे और अमरीकन एक्सप्रेस में होगी छंटनी

By Rahul
|

ऑनलाइन रिटेल साइट ईबे जल्‍द 2400 कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है, कंपनी के अनुसार वो ये कदम अपनी लागत कम करने के लिए उठा रही है। ईबे के अलावा अमेरिकन एक्‍सप्रेस भी 4000 कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाएगी।

पढ़ें: ये 10 टिप्‍स बढ़ा देंगी आपके स्‍मार्टफोन का बैटरी बैकप

अमेरिकी बैंकिंग समूह और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली प्रमुख कंपनी की प्रवक्ता मरीना हाफमैन नार्विले ने कहा कि वह अपने वैश्विक श्रम बल में से छह प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। ईबे अपने कर्मचारियों की छटनी सभी ईकाइयों में करेगी, कंपनी का कहना इस छटनी से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि हम प्रतिस्पर्धी और सफल बने रहें।

पढ़ें: रोमिंग में यूज़ करिए फ्री वाट्सएप, जानिए कैसे ?

ईबे और अमरीकन एक्सप्रेस में होगी छंटनी

अमेरिकी बैंकिंग समूह और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली प्रमुख कंपनी की प्रवक्ता मरीना हाफमैन नार्विले ने कहा कि वह अपने वैश्विक श्रम बल में से छह प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।

कंपनी द्वारा की जा रही छटनी की संख्‍या कंपनी के कुल कर्मचारियों का सात प्रतिशत है। वहीं दूसरी ओंर अमरीकी बैंकिंग समूह और क्रे डिट कार्ड जारी करने वाली अमरीकन एक्सप्रेस ने कहा है कि उसने लागत कम करने केलिए 4000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
EBay plans to cut 2,400 jobs and unload its business unit that helps retailers manage their online shopping operations.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X