आने वाला है अब तक का सबसे सस्‍ता फोन

|

सस्‍ते स्‍मार्टफोन तो मार्केट में कई हैं, अब अगर कोई कंपनी ये दावा करती है कि सबसे कम दाम में उसका अगला स्‍मार्टफोन आने वाला है तो आप खुद समझ सकते हैं कि उसके दाम कितने कम हो सकते हैं। घरेलू स्‍मार्टफोन मैन्‍यूफैक्‍चरर माइक्रोमैक्‍स ने एक बार फिर शुरुआती स्‍मार्टफोन सेगमेंट की ओंर अपना रुख किया है।

पढ़ें: बिना सिम के ऐसे कर सकते हैं मोबाइल फोन कॉल!

कंपनी की ऑनलाइन साइट में बोल्‍ड Q335 नाम का नया हैंडसेट दिख रहा है जिसे वो ‘extremely affordable' टैग के साथ पेश कर रही है। यानी ये आपकी उम्‍मीद से भी कम दामों में उतारा जा सकता है।

पढ़ें: ऐसे बनाए अपना Facebook अकाउंट Safe

हालाकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है मगर इस रेंज में दूसरे स्‍मार्टफोन मेकर के पसीने छूटने शुरु हो गए हैं इसका कारण है फोन में दिए गए फीचर जो कम दाम में देना थोड़ी मुश्‍किल हैं। आप खुद ही देख सकते हैं माइक्रोमैक्‍स के अगले Q335 में कौन से फीचर होंगे।

Power Packed Performance!

Power Packed Performance!

फोन को मल्‍टीपरफार्मेंस देने के लिए इसमें 1.2 गिग क्‍वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मदद से ढेरों एप्‍स स्‍मूदली फोन में चलती हैं।

Quad Core Processor

Quad Core Processor

फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर के लिए फोन में 1.2 गिग क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।

11.43cm (4.5) FWVGA Screen

11.43cm (4.5) FWVGA Screen

फोन में 4.5 इंच की एफडब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन दी गई है जो 480*854 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

 

 

Camera

Camera

माइक्रोमैक्‍स बोल्‍ट Q335 में 5 मेगापिक्‍सल का मैन और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

Android Kitkat 4.4

Android Kitkat 4.4

फोन में आपको एंड्रायड किटकैट एक्‍सपीरियंस मिलेगा यानी ओके गूगल, हैंगआउट, प्रियॉरिटी काटेक्‍ट्स जैसे फीचर आप यूज़ कर सकते हैं।

3G Connectivity

3G Connectivity

इंट्री लेवल के नए माइक्रोमैक्‍स हैंडसेट में 3जी कनेक्‍टीविटी होगी जिससे ऑनलाइन वीडियो फाइल फास्‍ट डाउनलोड की जा सकती हैं।

Expandable Memory

Expandable Memory

अगर आपको लगता है फोन की मैमोरी कम है तो गेम्‍स और वीडियो के लिए 32 जीबी तक फोन की मैमोरी बढ़ा सकते हैं।

Dual Sim

Dual Sim

एक साथ हैंडसेट में दो सिम यूज़ कर सकते हैं यानी इसमें ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Micromax Bolt Q335 is for those looking for entry-level Android devices. It hence doesn’t bother to offer the latest software, settling instead for the Android 4.4.2 KitKat variant which has become quite ancient but still provides a satisfying user experience.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X